TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर में अडानी के गैस फिलिंग स्टेशन संचालकों की कल से हड़ताल शुरू
Bulandshahr News: ATGL पंपों के संचालको ने अडानी गैस कंपनी लिमिटेड पर लाइसेंसी शर्तों का पालन न करने का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों के समर्थन में 15 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की है।
Bulandshahr News: देश के बड़े उद्योगपति अडानी के अडानी गैस लिमिटेड कंपनी द्वारा देश भर में गैस फिलिंग स्टेशन खोले गए है। लेकिन बुलंदशहर के ATGL पंपों के संचालको ने अडानी गैस कंपनी लिमिटेड पर लाइसेंसी शर्तों का पालन न करने का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों के समर्थन में 15 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की है। हड़ताल की घोषणा करते हुए बुलंदशहर ATGL एसोसिएशन के प्रवक्ता हिमांशु दत्त शर्मा ने बताया कि डीएम और कंपनी प्रबंधन को पूर्व में ही पत्र देकर हड़ताल से अवगत करा दिया गया है, उन्होंने बताया कि गैस पंप संचालकों ने कमीशन वृद्धि और घोषित सुविधाएं सुलभ कराने की मांग की है। बुलंदशहर जनपद के खुर्जा से अरनिया तक लगभग आधा दर्जन से अधिक अडानी के गैस फिलिंग स्टेशन है, जिन पर इस हड़ताल का असर रहेगा और इस रूट पर गैस चलित वाहन चालकों को गैस की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
अडानी के गैस पंप डीलर इसीलिए हड़ताल करने को हुए मजबूर
अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) एसोसिएशन बुलंदशहर के प्रवक्ता डॉ हिमांशु दत्त शर्मा ने बताया कि अडानी गैस लिमिटेड कम्पनी के अधिकारियों द्वारा उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। कंपनी द्वारा डीलरों का कमीशन वृद्धि, बिजली बिल भुगतान, पंप के कर्मचारियों को वर्दी और पंप का मेंटेनेंस चार्ज आदि की मांग की जा रही है जिस पर कंपनी प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। 3-4 वर्षों से अधिकारियों का रवैया तानाशाही पूर्ण बना हुआ है। सभी डीलरों कोनुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे पंप संचालकों को ATGL के पंपों का संचालन करना मुश्किल हो रहा है।
डीलर्स बोले..अडानी के एक्शन, कराए समस्याओं का समाधान
ATGL एसोसिएशन बुलंदशहर के सदस्य अमित शर्मा ने बताया कि ATGL द्वारा सीएनजी पम्प स्वीकृत करते समय तय किए गए अनुबंध की शर्तों का पूर्ण पालन नहीं कर रही। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा कमीशन बढ़ाने की एवज में मोटी रकम की मांग की जा रही है, अडानी के बुलंदशहर के पंप डीलर रिश्वत देने में अक्षम है। उन्होंने बताया कि अडानी को मामले को हस्तक्षेप कर ATGL पंप डीलर्स के कमीशन वृद्धि और सुविधाएं प्रदत्त करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर सहित सिकंदराबाद में ONGC गैस की दरें ATGL बुलंदशहर में लागू दरों से कम है जिसके कारण ATGL को बिक्री भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने ATGL से भी गैस दरों को कम करने की भी मांग की है।