Bulandshahr News: जहांगीराबाद में शिखा रखने पर छात्र को स्कूल से भगाया

Bulandshahr News: आरोप है कि मंगलवार को रोहन रोजाना की तरह स्कूल गया था लेकिन रोहन के सिर पर थोड़ी लंबी शिखा देख प्रधानाचार्य आग बबूला हो गए और क्लास से बाहर निकाल स्कूल से भगा दिया।

Sandeep Tayal
Published on: 8 April 2025 3:48 PM IST
Bulandshahr News: जहांगीराबाद में शिखा रखने पर छात्र को स्कूल से भगाया
X

जहांगीराबाद में शिखा रखने पर छात्र को स्कूल से भगाया   (photo: social media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में कक्षा 9 के एक छात्र को सिर पर शिखा (चोटी) रखना भारी पड़ गया। छात्र को भरी क्लास में पहले इसके लिए डांटा गया और फिर प्रिंसिपल ने क्लास से ही नहीं बल्कि स्कूल से भगा दिया। वायरल वीडियो में प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल द्वारा कहा गया कि विद्यालय ऐसे नहीं हिसाब से चलेगा, लंबे बाल ये शिखा रूप नहीं। इससे बच्चों में झगड़े के दौरान चोट लगने की सम्भावना रहती है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र को स्कूल से नहीं निकला गया है।

जानिए सिर पर विद्वान पण्डित क्यों रखते है शिखा

सत युग / प्राचीन काल से सिर पर शिखा (चोटी) विद्वान पंडित रखते आ रहे है। चाणक्य भी शिखा रखते थे। मान्यता है कि सिर पर शिखा रखने से मानसिक स्थिरता, बुद्धि एकाग्रता स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है। मस्तिष्क-शरीर संतुलन और सक्रियता बनी रहती है और अनेक प्रकार के स्वास्थ्य लाभ भी होते है।

शिखा रखने पर भरी क्लास में छात्र को डांटा, स्कूल से भगाया?

बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में स्थित जनता इंटर कालिज जहांगीराबाद में कक्षा 9 में रोहन भारद्वाज पढ़ता है। आरोप है कि मंगलवार को रोहन रोजाना की तरह स्कूल गया था लेकिन रोहन के सिर पर थोड़ी लंबी शिखा देख प्रधानाचार्य आग बबूला हो गए और क्लास से बाहर निकाल स्कूल से भगा दिया। पीड़ित छात्र के परिजनों का दावा है कि मामले की शिकायत सीएम योगी और शिक्षा और संस्कृति मंत्री से करेंगे, बच्चे की शिखा नहीं कटाएंगे। मामले को लेकर जब छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे तो उनसे भी प्रिंसिपल ने दो टूक कहा एक आदमी के हिसाब से स्कूल नहीं चलेगा ।

क्या बोले प्रिंसिपल

प्रधानाचार्य बोले कि वो चुटिया का रूप नहीं है, अभिभावक और प्रिंसिपल का जब तक तालमेल नहीं होगा तब तक बच्चा नहीं पढ़ पाएगा। झगड़ा होने पर किसी बच्चे ने चोटी खींच दी तो नुकसान किसका होगा, चोट किसे लगेगी, चोटी हो तो उसे बांधो, विद्यालय चलेगा विद्यालय के हिसाब से एक आदमी के हिसाब से विद्यालय नहीं चलेगा।

छात्र सुरक्षा को लिया था एक्शन?

वीडियो वायरल होने के बाद मामले को लेकर शिव कुमार जनता इंटर कालिज जहांगीराबाद के प्रधानाचार्य ने फोन पर बताया कि छात्र रोहन भारद्वाज को चोटी के कारण स्कूल से नहीं निकला हैं। स्कूल में बच्चों के अक्सर झगड़े हो जाते है, किसी बच्चे ने शिखा खींच दी तो चोट किसे लगेगी। स्कूल में शिखा रखने पर कोई पाबंदी नहीं है। क्लासरूम के CCTV कैमरे की फुटेज में छात्र के चाचा शिक्षक से वार्ता करते दिख रहे है कुछ देर बाद छात्र स्कूल बैग लेकर क्लासरूम से निकलते भी दिख रहा है। बताया जाता है कि मामले का वीडियो वायरल होने के बाद छात्र को बाद में क्लास में बैठा दिया गया था। प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र को उसके अभिभावक अपने साथ ले गए, छात्र के चोटी रखने को लेकर कोई विवाद नहीं है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story