TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: पराग के मिल्क कलेक्शन सेंटर पर केमिकल्स से बन रहा था सिंथेटिक दूध, एक हिरासत में
Bulandshahr Crime News: पराग डेयरी के खानपुर थाना क्षेत्र में स्थित गुरावली मिल्क कलेक्शन सेंटर पर FDA की टीम ने छापे मार कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि पराग मिल्क कलेक्शन सेंटर पर पकड़ा केमिकल से दूध बनाते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है।
Synthetic Milk Was Being Made From Chemicals at Parag Milk Collection Center Khanpur Police Station Bulandshahr ( Pic- Social- Media)
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पराग डेयरी के खानपुर थाना क्षेत्र में स्थित गुरावली मिल्क कलेक्शन सेंटर पर FDA की टीम ने छापे मार कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि पराग मिल्क कलेक्शन सेंटर पर पकड़ा केमिकल से दूध बनाते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। मौके सेव्हे पाउडर, सोर्बिटाल आदि भी बरामद हुआ है, 4 सैंपल लिए गए है जो जांच को भेजे जा रहे हैं।
असली में मिलते थे नकली दूध और करते थे सप्लाई,
खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि स्याना तहसील के गाँव गुरावली में अफजल पुत्र अखतर खान पराग डेयरी का मिल्क कलेक्शन सेंटर चलता है। बीती रात उसके घर पर नकली दूध बनाये जाने की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सनजीत कुमार, महेश कुमार, राममिलन राना, कमलेश कुमार, अमित कुमार गौतम व
सेनेट्री सुपरवाईजर
बिहारी लाल शुक्ला की टीम ने छापा मारा,तो वहां सिंथेटिक दूध बनाते देख दंग रह गए, मौके पर अफजल के भाई असफाक पुत्र अखतर, निवासी- गुरावली द्वारा विभिन्न रसायनो को मिलाकर नकली दूध तैयार कर रहा था। जिसे मौके पर रंगे हाथों पकड़ लिया गया। ये लोग गाँव से एकत्रित किये गये दूध मे नकली दूध को मिलाकर पराग डेयरी व अन्य स्थानों पर डिमांड के अनुसार सप्लाई करते थें। पूछताछ में असफाक ने बताया कि ये लोग प्रतिदिन लगभग 100 ली० नकली दूध तैयार कर रहे थे। मौके पर सिंथेटिक दूध बनाने में प्रयुक्त लगभग 40 कि०ग्रा० व्हे पाउडर, 40ली0 सोरबीटोल, व लगभग 125 ली० मिलावटी दूध भी मौके पर मिला। मौजूद दूध व सभी केमिकलो के कुल 04 नमूने एकत्रित कर जॉच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। मौके पर उपलब्ध मिलावटी दूध व सार्बिटल को नष्ट कराया गया। डेयरी मालिक से पूछताछ कर पराग डेयरी व अन्य डेयरी पर भी इसकी जॉच की जा रही है। मौके से बरामद दूध, केमिकल्स आदि के 4 सैंपल लिए गए है, जिन्हें जांच को राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
सिंथेटिक दूध और इसके केमिकल बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि विभाग अब सिंथेटिक दूध बनाकर बेचने वालों और सिंथेटिक दूध बनाने में प्रयुक्त होने वाले रसायनो की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसेगी। विभाग ऐसे व्यापारियों को चिन्हित करने में जुटा है।