×

Bulandshahr: दो दिन से लापता किशोर की प्रेम प्रसंग में हत्या, प्रेमिका के पिता, भाईयों सहित 6 पर एफआईआर

Bulandshahr: शिकारपुर निवासी मयंक सैनी (15 ) पुत्र वेद प्रकाश सैनी 2 दिन पूर्व गायब हो गया था जिसका शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में खुर्जा की सेमडा नहर से बरामद हुआ है।

Sandeep Tayal
Published on: 15 Dec 2024 4:08 PM IST
Bulandshahr News
X

दो दिन से लापता किशोर की प्रेम प्रसंग में हत्या (न्यूजट्रैक)

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर में 2 दिन से लापता किशोर का खुर्जा की समेडा नहर से संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। मृतक के पिता ने प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के पिता, चाचा और भईयों सहित 6 पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकारपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर हंगामा भी किया।

घर से बुलाकर ले गए और कर दी हत्या

बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर निवासी मयंक सैनी (15 ) पुत्र वेद प्रकाश सैनी 2 दिन पूर्व गायब हो गया था जिसका शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में खुर्जा की सेमडा नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर भेज दिया है। मयंक का शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

पोस्टमार्टम के बाद जब शिकारपुर पहुंचा तो परिजनों ने मयंक की हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने मयंक के पिता की तहरीर के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रशिक्षु सीओ और कोतवाली प्रभारी प्रखर पांडे ने बताया मृतक के परिजनों को समझा बूझकर जाम खुलवा दिया गया है। परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

इनके खिलाफ हुई एफआईआर

मृतक मयंक सैनी के पिता वेद प्रकाश सैनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मयंक सैनी का मोहल्ले की ही एक लड़की से दोस्ती थी , जिसके चलते मयंक की हत्या की गई है। बलवीर दो दिन पूर्व मयंक को खुर्जा से सब्जी खरीदने के बहाने बुलाकर घर से ले गया था, मगर उसके बाद मयंक नहीं लौटा, मयंक ने रात्रि 10ः30 बजे दक्ष के फोन पर सूचना दी थी कि उसे बंबे की तरफ मारने के लिए ले जाया जा रहा हैं। पुलिस ने बलवीर व दौलत पुत्रगण रामफल, लोकेश व रोशन पुत्रगण बलवीर सैनी, मनोज पुत्र रमेश, अंशुल पुत्र राजकुमार निवासी शिकारपुर के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 103(1) और 61(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story