×

Bulandshahr News: ठाकुरों ने रोकी दलित की घुड़चढ़ी, संघर्ष, 6 घायल, 40 पर FIR दर्ज

Bulandshahr Crime News: पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। पीड़ित पिता का आरोप है कि समय रहते पुलिस ने सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं किए, जिसके कारण यह घटना हुई।

Sandeep Tayal
Published on: 21 Feb 2025 12:02 PM IST
Bulandshahr News Today Thakur Stopped Dalit Wedding Horse
X

Bulandshahr News Today Thakur Stopped Dalit Wedding Horse 

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के धामरावली गांव में कुछ दबंग ठाकुरों द्वारा दलित की घुड़चढ़ी रोकने का मामला प्रकाश में आया है। ठाकुरों के मोहल्ले से दलित की निकल रही घुड़चढ़ी को रोक दिया गया, विरोध पर बारात में शामिल लोगों की लाठी डंडों आदि से हमला करने का आरोप है। मामले में घायल 2 महिलाओं सहित 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पाकर ASP ऋजुल कुमार मौके पर पहुंचे, बताया कि 40 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गांव में पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।

ठाकुरों के मोहल्ले से निकली रही थी दलित की घुड़चढ़ी

बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव धामरावली में गुरुवार की देर शाम को भगत सिंह पुत्र कंछी की घुड़चढ़ी बैंड बजे के साथ निकल रही थी, डीजे की धुन पर घुड़चढ़ी में शामिल बाराती डांस कर रहे थे, आरोप है कि जैसे ही घुड़चढ़ी ठाकुरों के मोहल्ले में पहुंची तो कुछ स्वर्ण हाथों में लाठी डंडे लेकर घुड़चढ़ी को रोकने लगे, डीजे बंद करा दिया, आरोप है कि इस दौरान हुए विवाद में बारातियों पर दबंगों ने हमला कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। हमले में रोहित, विक्की, सीमा, धनेश गौर, अंकित और मनीष घायल हो गए। दलित की घुड़चढ़ी रोक हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलितों ने थाने के गेट पर हंगामा किया।

पुलिस कार्रवाई में जुटी

मामले की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा एसीपी ऋजुल कुमार आदि पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर मौके पर पुलिस कर्मी तैनात किए। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि सुरेंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी धमरावली की तहरीर के आधार पर 30 नामजद और 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।

इन पर हुई FIR दर्ज

कोतवाली देहात में सुरेन्द्र पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी धामरावली ने सचिन पुत्र शैली, नितिन पुत्र सुरेश, प्रदीप पुत्र मुनेश, दीपू पुत्र यशपाल, गजेसिंह पुत्र पदम सिंह, योगेंद्र पुत्र दानवीर, शैलेंद्र पुत्र मुख्तयार, निशांत पुत्र गुड्डन, अमन पुत्र राजेश, विकास पुत्र विजयपाल, रमण पुत्र प्रमोद, संदीप पुत्र रविंद्र मनीष पुत्र ओमपाल, यश पुत्र पिंटू, सुशील पुत्र राकेश, विकास पुत्र शैली, तनिश पुत्र ओमपाल, दीपक पुत्र यशपाल, कृपाल सिंह पुत्र अटल सिंह, धर्मेंद्र पुत्र मुख्तयार, नैतिक पुत्र पप्पू, मोहित पुत्र नरेश, प्रदीप पुत्र विजयपाल, विकास पुत्र पप्पू, राजकुमार पुत्र पप्पू, रविंद्र पुत्र प्रेमपाल, प्रदीप पुत्र रविंदर, सौरभ और अभय सहित 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित दलित परिवार ने बताया कि उन्होंने सुबह ही लड़ाई की आशंका को देखते हुए कोतवाली देहात में प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। पीड़ित पिता का आरोप है कि समय रहते पुलिस ने सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं किए, जिसके कारण यह घटना हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भारी भीड़ मौके के पर एकत्रित हो गई। भीड़ में जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस अधिकारियों ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है



Admin 2

Admin 2

Next Story