TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: कोर्ट में दारोगा का माफीनाफा.. जज साहब मेरे खिलाफ कार्रवाई न कीजिए
Bulandshahr News: दरोगा हेमदत्त का यह लिखित माफीनामा आज कोर्ट में दाखिल किया गया है। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता संतोष राघव ने बताया कि बुलंदशहर के छतारी थाने में पुलिस ने 13/25 मुकदमा दर्ज किया।
Bulandshahr News Today The Inspector Gave a Written Apology in The Court of ADJ Pancham
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के छतारी थाने में तैनात दरोगा हेमदत्त को विवेचना के दौरान धाराओं का खेल खेलना भारी पड़ गया। पीड़ित पक्ष की बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई के दौरान उपस्थित हुए दरोगा ने ADJ पंचम की कोर्ट में लिखित माफीनाफा दे कहा कि जज साहब, मुझे माफ़ कर दीजिए। मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई मत कीजिए। गलती से एफआईआर में यह धारा जुड़ गई है। मैं विवेचना में इस धारा को हटा दूंगा।
दरोगा हेमदत्त का यह लिखित माफीनामा आज कोर्ट में दाखिल किया गया है। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता संतोष राघव ने बताया कि बुलंदशहर के छतारी थाने में पुलिस ने 13/25 मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विवेचना में BNS की धारा 110 को जोड़ दिया।
दरोगा का लिखित माफीनाम
बुलंदशहर जनपद के थाना छतारी में तैनात दारोगा हेमदत्त ने शुक्रवार को एडीजे पंचम कोर्ट में दिए लिखित माफीनामे में कहा है कि मु.अ.सं.13/25 सरकार बनाम सुमित आदि में अभियुक्तगण सुमित, दीपक और ललित थाना छतारी के जमानत आवेदन पर सुनवाई के समय मैं उपस्थित आया हूँ। मैं उक्त घटना का विवेचक हूँ। डॉक्टरी मुआयना चोटिल राजेश्वरी के अनुसार विवेचना में धारा 110 बीएनएस का विलोचन कर दिया जाएगा। मेरे विरुद्ध कोई कार्रवाई न की जाए। विवेचना की कमियों को दूर किया जाएगा। धारा 110 बीएनएस का सहबन कारण दृष्टि कर दी गई है। रिपोर्ट सादर सेवा में प्रेषित है।
जानिए क्या है पूरा मामला
पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता संतोष राघव ने बताया कि थाना छतारी पर मुकदमा अपराध संख्या 13/25 BNS की धारा 191 (2), 191(3), 115(2), 351 (2),352 के तहत जितेंद्र पुत्र भीम सैन निवासी नगला माजरा त्यौर बुर्ज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसमे क्षेत्र के गांव बृजगढी में 08 एवं 09 जनवरी 2025 में हुए दो जातियों के कुछ लोगों के बीच किसी विवाद को लेकर जातीय संघर्ष हो गया था। बघेल समाज के पक्ष में विवेचक उपनिरीक्षक हेमदत्त द्वारा ठाकुर समाज के खिलाफ रंजिशन मानते हुए BNS की धारा 110 का विमोचन किया गया था। जिसके चलते पुलिस ने ठाकुर समाज के घरों में ताबड़तोड़ दबिश देकर तोड़-फोड़ भी की।
तीन आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया और तीन घरों में ताले लगाकर फरार हो गए। शुक्रवार को एडीजे कोर्ट 05 बुलंदशहर में विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक हेमदत्त को बुलाकर कोर्ट ने फटकार लगाई, और पूछा कि BNS की धारा 110 का क्या आधार है, जिस पर विवेचक द्वारा संतोष जनक जवाब न दिए जाने पर कोर्ट दरोगा को दंडित करती उससे पहले ही उपनिरीक्षक हेमदत्त ने कोर्ट में भांजी का शीघ्र भात भरने जाने का हवाला देते हुए क्षमा याचना की , जिस पर कोर्ट ने माफीनामा देने को कहा और आनन फानन में दरोगा हेमदत्त ने कोर्ट के समक्ष अपना माफीनामा लिखकर प्रस्तुत किया, जिस पर कोर्ट ने दरोगा को सही विवेचना करने की हिदायत दी।