×

Bulandshahr News: बुलंदशहर में टारगेट पर ज्वैलर्स, अब जहांगीराबाद में हुई लूट और फायरिंग

Bulandshahr News: घटना से जहांगीराबाद के सर्राफा व्यापारियों में भय और रोष व्याप्त है।अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामला प्रथम दृश्य संदिग्ध प्रतीत हो रहा है 10 - 12 हजार का सामान लेकर गए है, मामले की रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच कराई जाएगी।

Sandeep Tayal
Published on: 15 Jan 2025 1:12 PM IST (Updated on: 15 Jan 2025 1:41 PM IST)
Bulandshahr News ( Photo- Social Media )
X

Bulandshahr News ( Photo- Social Media )

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद इन दिनों क्रिमिनल्स ज्वैलर्स और सर्राफा व्यापारियों को निशाना बना रहे है। पूर्व में हुई लूट और ठगी की कई घटनाओं के खुलासे के बाद पुलिस इस पर अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है ताजा मामला जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का है जहां ग्राहक बनकर आए बेखौफ लुटेरों से दिव्यांश ज्वैलरी से लाखो की आभूषण, एक मोबाइल फोन लूट लिया और व्यापारी के शोर मचाने पर फायरिंग कर फरार हो गए। अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

सरे शाम की लूट, दहशत में ज्वेलर

बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में पवन लोधी पुत्र सुभाष चंद की दिव्यांश ज्वैलर्स के नाम से शॉप है, मंगलवार को पवन लोधी दुकान पर बैठे थे, पवन लोधी के पिता सुभाष ने बताया कि देर शाम को ग्राहक बनकर 2लुटेरे दुकान पर आए पीछे पीछे एक और युवक आया, तमंचे के बल पर दुकान में रखे लगभग डेढ़ किलो चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन लूट लिया, जैसे ही पवन ने शोर मचाया तो लुटेरों ने फायरिंग की, गोली दुकान के पिन्नी के पर्दे को पर करते हुए दीवार में जा लगी। घटना से जहांगीराबाद के सर्राफा व्यापारियों में भय और रोष व्याप्त है।अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामला प्रथम दृश्य संदिग्ध प्रतीत हो रहा है 10 - 12 हजार का सामान लेकर गए है, मामले की रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच कराई जाएगी। लुटेरों का पता लगाने को पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगालने में जुट गई है।

जनपद में क्रिमिनल्स के टारगेट पर आए ज्वैलर्स

बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में 26.12.24 को पुख्ता बाजार स्थित एक स्वर्णकार की दुकान पर ग्राहक बनकर आई महिला ने सोने के कुंडलों का पैकेट उड़ा फरार हो गई थी, घटना की CCTV फुटेज सामने आई तो घटना को संदिग्ध बता रही पुलिस सक्रिय हुई और CCTV में दिख रही महिला ठग को पति सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया, कुंडल का पैकेट भी बरामद किया।गुलावटी के संजय वर्मा के यहां से शातिरों ने पहले सोने की चैन खरीदी और फिर हॉलमार्क युक्त चैन के उसी लॉक को पीतल की चैन में लगाकर वापस दे गए, हालांकि CCTV में कैद हुए ठगो को पुलिस ने पकड़ मामले का खुलासा कर दिया।

गुलावटी के रामकुमार वर्मा की दुकान से नवंबर 2024 में नकाबपोश महिला ज्वैलरी उड़ाकर फरार हो गई थी, हालांकि मामला दर्ज नहीं हो सका था। पूर्व में खुर्जा, सिकंदराबाद में भी चोरी, ठगी आदि की सर्राफा व्यापारियों से वारदातें हो चुकी है।

सर्राफा बाजारो में हो पुलिस पिकेट..अनुज अग्रवाल

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स संगठन के जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल ने जहां सर्राफा व्यापारियों से अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा को सक्रिय रखने की अपील की है वही पुलिस प्रशासन से सर्राफा व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस सुलभ कराने और सर्राफा बाजारों में पुलिस पिकेट स्थापित कराने की मांग की है



Shalini singh

Shalini singh

Next Story