×

Bulandshahr News: गरीबों के निवाले की ब्लैक मार्केटिंग केस के 2 प्यादे गिरफ्तार, माफिया फरार

Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद में तीन हजार कुंतल राशन घोटाला मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Sandeep Tayal
Published on: 8 Jun 2024 8:51 AM IST
Bulandshahr News: गरीबों के निवाले की ब्लैक मार्केटिंग केस के 2 प्यादे गिरफ्तार, माफिया फरार
X

Bulandshahr News: यूपी में बुलंदशहर पुलिस ने गरीबों का निवाला डकारने के मामले में दर्ज रिपोर्ट के 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि आरोपी अरविंद और वकील खां को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 3000 कुंतल राशन की कालाबाजारी करने के मामले में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष के पिता, सप्लाई इंस्पेक्टर सहित 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। राशन घोटाले में शासन ने DSO, डिप्टी RMO, सप्लाई इंस्पेक्टर, मार्केटिंग इंस्पेक्टर सहित 4 अधिकारियों को सस्पेंड भी किया था, साथ ही राशन के हैंडलिंग और ट्रांसपोर्ट भाजयुमो जिला अध्यक्ष के पिता ठेकेदार रविंद्र को 2 साल के लिए विभाग में ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया।

अरविंद और वकील खा को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बुलंदशहर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि 3 हजार क्विंटल खाद्यान्न की कालाबाजारी में संलिप्त अरविन्द उर्फ पिंकी पुत्र कल्यान सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर और वकील खां पुत्र छंगे खां निवासी ग्राम चिट्टा सलेमपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने ब्रहम्मान्द टी प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया है। दोनो खाद्यान्न की कालाबाजारी के अभियोग में वांछित चल रहे थे। बता दें कि डीएम सीपी सिंह की पहल पर कराई गई जांच के बाद कोतवाली देहात बुलंदशहर में मुअसं- 300/24 धारा 409/407/420/120बी/201 आईपीसी व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई थी।बता दें कि राशन घोटाला मामले में नामजद गैंग के मुख्य सरगनाओं को अभी पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी है।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story