TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: गर्भवती की मौत पर हंगामा, अम्बे नर्सिंग होम सील, हड़कंप
Bulandshahr News: गर्भवती की मौत के बात अस्पताल में उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया। आरोप है कि गर्भवती को नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने सड़क पर डाल।दिया और फरार हो गए।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में स्थित अम्बे नर्सिंग होम में एक डिलीवरी को आई गर्भवती की मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगा हंगामा किया, मामले को लेकर नवागत CMO एक्शन मोड में आए और चिकित्सकों की टीम को भेज नर्सिंग होम को सीज करा मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
नर्सिंग होम सील, डॉक्टर फरार!
बुलंदशहर जनपद के खुर्जा के ग्राम यूसुफपुर मलगोसा निवासी अनीश ने बुधवार को अपनी गर्भवती पत्नी अफरोज को डिलीवरी के लिए खुर्जा के अम्बे नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, आरोप है कि दिन भर चिकित्सक इलाज करते रहे, शाम को गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ देर बाद गर्भवती महिला की मौत हो गई। गर्भवती की मौत के बात अस्पताल में उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया। आरोप है कि गर्भवती को नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने सड़क पर डाल।दिया और फरार हो गए।
मामले को सूचना पाकर तहसीलदार खुर्जा और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। खुर्जा के SHO ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। बुलंदशहर के CMO डॉ.दोहरे ने बताया कि सूचना के बाद अम्बे नर्सिंग होम में भर्ती अन्य मरीजों को दूसरी जगह स्थानांतरित कराया गया। अम्बे नर्सिंग होम को सील कर मामले को जांच शुरू कर दी गई है। डॉक्टर्स की टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। रात को गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को नर्सिंग होम संचालक और कर्मचारी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके ।