×

Bulandahahr News: बुलन्दशहर में दे दना दन, महिलाओं की पिटाई का वीडियो वायरल, 7 पर हुई फिर रिपोर्ट

Bulandshahr News: बुलंदशहर के अनूपशहर में महिलाओं की पिटाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दबंग महिलाओं पर लाठी से दे दना दन वार करते नजर आ रहे है।

Sandeep Tayal
Published on: 16 Nov 2024 7:27 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News

Bulandahahr News: यूपी के बुलन्दशहर जनपद के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने 3 महिलाओं को लाठी डंडे से जमकर पीटा, महिलाओं को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हमले में 3 महिलाएं घायल हुई हैं, अनूपशहर कोतवाली पुलिस ने 4 नामजद सहित 7 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि अभी तक नामजद आरोपी फरार है।

महिलाओं के हमलावर पुलिस गिरफ्त से दूर

बुलंदशहर के अनूपशहर में महिलाओं की पिटाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दबंग महिलाओं पर लाठी से दे दना दन वार करते नजर आ रहे है। राजवती पुत्री रामानन्द निवासी ग्राम मोजपुर थाना अनूपशहर जिला बुलन्दशहर ने अनूपशहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं अपनी भतीज बहु गुड्डी तथा उसकी लडकी अंजली के साथ रहती हूं। हमारे घर पर लगे नीम के पेड पर लगी बेल को लेकर पडोसी शेलेन्द्र पुत्र हरि प्रकाश से कल कहा सुनी हुई थी।

उसी कहा सुनी को लेकर 16 नवंबर को महाराज सिंह पुत्र रामस्वरूप, कुलदीप उर्फ नवरत्न सिंह पुत्र महाराज सिंह, सौरभ पुत्र स्व० पुष्पेन्द्र, गौरव पुत्र स्व० पुष्पेन्द्र व तीन चार अन्य लोगो ने हमारे साथ गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डन्डो व लात घूसों से मारपीट की, जिसमें राजवती, गुड्डी तथा अंजली घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए CHC में भर्ती कराया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रजनीश त्यागी ने बताया कि मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story