×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bulandshahr News : प्रेम संबंधों में बाधक पति की पत्नी ने प्रेमी से कराई हत्या, दोनों गिरफ्तार

Bulandshahr News : यूपी के बुलंदशहर की स्वाट टीम और खानपुर पुलिस ने 48 घंटे में कुलदीप हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

Sandeep Tayal
Published on: 3 Sept 2024 8:18 PM IST (Updated on: 3 Sept 2024 10:38 PM IST)
Bulandshahr News : प्रेम संबंधों में बाधक पति की पत्नी ने प्रेमी से कराई हत्या, दोनों गिरफ्तार
X

Bulandshahr News : यूपी के बुलंदशहर की स्वाट टीम और खानपुर पुलिस ने 48 घंटे में कुलदीप हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि कुलदीप की दिव्यांग पत्नी ने प्रेमी सचिन से पति की सिर्फ इसीलिए हत्या करा दी, क्योंकि पति दोनों के प्रेम संबंधों में बाधक बन रहा था। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया है।

बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र में 1 सितम्बर, 2024 को कुलदीप पुत्र सुखपाल निवासी शेखूपुरा थाना खानपुर की गांव के बाहर गला रेतकर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह रात को अपने घर जा रहा था। मामले को लेकर मृतक के भाई पुष्पेन्द्र ने थाना खानपुर पर अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वारदात के खुलासे को एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस टीमों का गठन किया था। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी और खानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक यज्ञ दत्त शर्मा ने 48 घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया। कुलदीप की हत्या के आरोप में उसके दोस्त सचिन और पत्नी रजनी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल नाईफ कटर, एक लोहे का पाइप, बाइक आदि बरामद किए हैं।

प्रेम संबंधों में बाधक बन रहा था पति

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया गया कि पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला, जिसके बाद जब सचिन को पकड़ सख्ती से पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हो गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि कुलदीप और सचिन पुत्र करण सिंह ग्राम सुनाई साथ में काम करते थे, सचिन के कुलदीप की पत्नी से प्रेम संबंध हो गए, दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन रजनी के प्रेम संबंधों में उसका पति बाधक बन रहा था, जिसके बाद रजनी पर उसके प्रेमी ने कुलदीप की हत्या की साजिश रच वारदात को अंजाम दिया।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story