×

Bulandshahr News: कांवड़ यात्रा की पवित्रता को पहचान लिखने का योगी सरकार का आदेश उचित: आचार्य प्रमोद कृष्णन

Bulandshahr News: यदि पहचान लिखने से जाति की बात सामने आती है तो फिर विपक्ष को इसका विरोध नहीं करना चाहिए।हिंदुस्तान में अपनी पहचान सार्वजनिक करने से किसी को तकलीफ़ भी नहीं होनी चाहिए

Sandeep Tayal
Published on: 20 July 2024 10:53 PM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में भाकियू महाशक्ति के स्थापना दिवस समारोह में आए भाजपा नेता औरकल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि योगी सरकार द्वारा कावड़ यात्रा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए पहचान लिखने का आदेश सरवत उचित है मैं उसका समर्थन करता हूं। कांवड़ यात्रा के मार्ग पर स्तिथ दुकानदारों की पहचान सार्वजनिक करने के मामले को लेकर जो लोग सियासत कर रहे है वो ही विपक्ष जाति जनगणना की भी मांग कर रहा है। यदि पहचान लिखने से जाति की बात सामने आती है तो फिर विपक्ष को इसका विरोध नहीं करना चाहिए।हिंदुस्तान में अपनी पहचान सार्वजनिक करने से किसी को तकलीफ़ भी नहीं होनी चाहिए।


किसानो की समस्याओं को पीएम के समक्ष रखूंगा: आचार्य प्रमोद कृष्णन

आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि मैं किसानों का समर्थक हूं भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के स्थापना दिवस में आया हूं किसानो की समस्याएं राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर ने बताई है, जिनके निराकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करूंगा, क्योंकि किसान की खुशहाली में ही देश की खुशहाली है।अखिलेश के मानसून ऑफर पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने ली चुटकीउन्होंने कहा कि विपक्ष की मती मारी गई हैये दो, चार शहजादे इक्कठे ही आपत्ति के लिए हुए हैं, इनका काम ही है विरोध करना है।अखिलेश के मानसून ऑफर पर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने100 एमएलए लाओ सकरार बनाओ के सवाल पर शायराना अंदाज में जवाब दिया बोले..दिल बहलाने के लिए ग़ालिब ख़्याल अच्छा है।


गन्ने का ₹500, मक्का और गेहूं का ₹3000 हो समर्थन मूल्य: ठाकुर धर्मेंद्र सिंह

भाग्य महाशक्ति की स्थापना दिवस समारोह को कांग्रेस नेता शिवपाल सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया उन्होंने किसने की बिजली पानी खाद की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ गन्ने की पर्ची, घटतोली की समस्या रखी, साथी सरकार से गन्ने का समर्थन मूल्य ₹500 कुंतल, मक्का और गेहूं का ₹3000 कुंतल, जों का ₹350 कुंतलकरने की मांग की। ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने सांसद विधायकों की पेंशन खत्म कर फौजियों और पुलिस कर्मियों की पेंशन बहाल करने की मांग उठाई

श्री कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया स्थापना दिवस पर केक भी काटा गया और कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण भी किया।इस अवसर पर योगेश भाटी, अशोक सोलंकी, विष्णु दत्त त्यागी, बीएल शर्मा, वीरेंद्र सिंह लोधी, प्रियादीप त्यागी, संदीप त्यागी, इशरत अली, मोहसिन सैफी, दिनेश सोलंकी, अफरोज, संगीता सिंह, संजीव शर्मा, डॉ संदीप भाटी, डा मंजू शुक्ला, डॉ नरेश भाटी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story