×

Bulandshahr News: जहांगीराबाद में बेखौफ गुंडई, युवक को दे दनादन पीटने का वीडियो वायरल, आरोपी फरार

Bulandshahr News: जहांगीराबाद पुलिस ने 5 आरोपियों को नामजद करते हुए मामला दर्जनकर लिया है और घायलों को CHC में भर्ती कराया है।

Sandeep Tayal
Published on: 19 Feb 2025 11:28 AM IST
Bulandshahr Crime News
X

Bulandshahr Crime News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने युवक सहित 3 लोगों को लाठी डंडों और लात घुसो से जमकर पीटा, एक युवक को सड़क पर लिटाकर दे दना दन मारते गए, जान बचाकर भागे युवक के पीछे दबंग डंडे लेकर दौड़े, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं । हालांकि जहांगीराबाद पुलिस ने 5 आरोपियों को नामजद करते हुए मामला दर्जनकर लिया है और घायलों को CHC में भर्ती कराया है।

जानिए सरे आम गुंडई के वायरल वीडियो में क्या है

दरअसल बुलंदशहर के जहांगीराबाद के दो वीडियो वायरल हो रहे है एक में दबंग हाथों में लाठी डंडे लेकर युवक को मारने को उसके पीछे दौड़ते दिख रहे है, जब कि दूसरे वीडियो में हलवार सचिन को सड़क पर गिराकर बेरहमी से लात घुसो से दे दना दन पीटते नजर आ रहे है। हालांकि पकौड़ी के और पैसे मांगे जाने को लेकर हुए विवाद में सचिन उसके चचेरे भाई पुष्पेंद्र और आकाश घायल हुए हैं


बेटी के बर्थडे का सामान लेने गए भाइयों की बेरहमी से पीटा, सिर में आए टांके

बुलंदशहर जनपद के जहांगीरदाब में सचिन पुत्र अनिल कुमार निवासी खैलिया थाना अहमदगढ अपने चचेरे भाई पुष्पेन्द्र पुत्र मनोज, आकश पुत्र विनोद अपनी बेटी के जन्म दिन का सामान लेने विपिन पुत्र आनन्द पाल के दुकान पर गये थे। तीनो भाइयों ने रिवाडा चौराहे पर आबिद पुत्र शाहिद की दुकान पर पकोडी खाई जिसके पैसे देकर वहां से चल दिए, आरोप है कि तभी पकौड़ी के आबिद पैसे देने के बाद भी और पैसे मांगने लगा जिसको लेकर कहा सुनी हो गई, बस फिर क्या था वहां पर पहले से ही खडा खालिद पुत्र शाहिद व आविद पुत्र शाहिद, फईम पुत्र अलीमुद्दीन व मुजफ्फर पुत्र वलिया खा व अफसर पुत्र साबिर निवासी गण ग्राम रिवाडा थाना जहांगीराबाद ने गाली गलौज करते हुए हमलावर हो गए, लाठी, डण्डो,सरिया से मारपीट करने लगे, शोर सुनकर गांव के काफी लोग इकट्ठे हो गये मौके पर सचिन बेहोश हो गया । बताया गया कि सचिन के सिर को गंभीर चोटे आई है, सिर में टांके भी आए है। पुलिस ने घायलों को CHC में भर्ती कराया। सरे आम गुंडई करते वायरल वीडियो में दिख रहे हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।



Admin 2

Admin 2

Next Story