TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर में युवक की हत्या, परिवार में मचा कोहराम
Bulandshahr News:मृतक कैंटर गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। हरेंद्र की हत्या से परिवार में कोहराम मचा है...
Bulandshahr News Today Young Man Brutally Murdered in Anupshahar Kotwali
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में एक खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात युवक एक समारोह में शिरकत कर घर लौट रहा था, गांव के बाहर रास्ते में धारदार हथियार से प्रहार कर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस हत्यारो और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
शादी में शामिल हो हरेंद्र लौट रहा था घर
अनूपशहर कोतवाली के ग्राम श्योरामपुर निवासी हरेंद्र(32) पुत्र देवेंद्र सिंह गत दिवस एक समारोह में शामिल होने के बाद अनूपशहर से अपने घर जा रहा था, रास्ते में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। आज हरेंद्र का शव गांव के बाहर सड़क किनारे गेहूं के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पाकर सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी, SHO और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि हरेंद्र के सिर पर धारदार हथियार और चेहरे पर चोट के निशान है। शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस हत्यारो और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मृतक कैंटर गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। हरेंद्र की हत्या से परिवार में कोहराम मचा है। बताया जाता है कि परिवार में वो अकेला कमाने वाला था। सीओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना के खुलासे कन्लिए 3 पुलिस टीमें भी गठित की है। बताया जाता है कि पुलिस वैज्ञानिक संसाधनों की मदद से शीघ्र हत्यारों तक पहुंच वारदात का खुलासा करेगी।