×

Bulandshahr News:फेसबुक पर ऐलान कर पूर्व सभासद को मारी गोली, गिरफ्तार

Bulandshahr News: घटना की जानकारी पाकर SHO महेंद्र त्रिपाठी ने घायल से घटना की जानकारी ली और आस पास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। घायल को जिला अस्पताल से हायर मैडिकल सेंटर भेजा गया है।

Sandeep Tayal
Published on: 22 March 2025 12:12 PM IST
Bulandshahr News:फेसबुक पर ऐलान कर पूर्व सभासद को मारी गोली, गिरफ्तार
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में एक युवक ने फेसबुक लाइव कर पूर्व सभासद के परिजनों का उड़ा देने का 15 दिन पूर्व खुलेआम ऐलान किया और फिर देर रात को पूर्व सभासद के पैर में गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल पूर्व सभासद नन्हे सैनी को हायर मैडिकल सेंटर रैफर किया गया है। अनूपशहर के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर आरोपी शिवा राणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।

सनकी शिवा ने दोस्तो से कॉन्फ्रेंस कर किया था मर्डर का लाइव ऐलान

बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में 15 दिन पूर्व फेसबुक लाइव करते शिवा राणा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने 3 दोस्तों से लाइव कॉन्फ्रेंस के रहा था, वीडियो में शिवा राणा अपशब्दों और गलियों का प्रयोग करते हुए मोहल्ले के ही अरुण सैनी, सुमित सैनी और उसके खानदान का इंतजाम बांधने की बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व सभासद नन्हे सैनी का परिवार दहशत में रह रहा था।

पुलिस ने खंगाले CCTV कैमरे, घात लगा मारी गोली

शुक्रवार की देर रात को पूर्व सभासद नन्हे सैनी रोजाना की तरह मैडिकल स्टोर बंद कर घर आए थे, जैसे ही घर के दरवाजे पर पहुंचे, अचानक पीछे से आए युवक ने गोली मार दी, गोली नन्हे सैनी के पैर में लगी, गोली मारकर हमलावर फरार हो गया। आनन अफगान में

घायल नन्हे सैनी को CHC से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पाकर SHO महेंद्र त्रिपाठी ने घायल से घटना की जानकारी ली और आस पास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। घायल को जिला अस्पताल से हायर मैडिकल सेंटर भेजा गया है।

पुलिस शिवा को आज भेजेगी जेल

अनूपशहर के सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि घायल सभासद की पत्नी यशोदा की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी शिवा राणा पुत्र चरण सिंह निवासी जहांगीराबाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story