TRENDING TAGS :
Etah News: जज के घर के बाहर चला बुलडोजर, प्रशासन ने 37 वर्षं पुराना मकान गिराया
Etah News Today: एटा में आज जिला जज के मुख्य द्वार के बराबर स्थित प्रेमपाल नामक व्यक्ति की एक तीन मंजिला इमारत को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया गया।
Etah News Today: जनपद में अवैध रूप से कब्जा धारियों व निर्माण पर योगी बाबा का बुलडोजर कहर बरपा रहा है। इसी क्रम में आज जिला जज के मुख्य द्वार के बराबर स्थित प्रेमपाल नामक व्यक्ति की एक तीन मंजिला इमारत को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया गया।आपको बताते चलें उक्त बिल्डिंग में तीन परिवार अट्ठारह में निवास करते थे। आज प्रातः 7:00 बजे जिला प्रशासन की टीम अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार (Additional District Magistrate Administration Alok Kumar), अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा (Additional Superintendent of Police Dhananjay Kushwaha), क्षेत्राधिकारी नगर कालू सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दीपकुमार बांसवाड़ा भारी पुलिस बल कई जीसीबी ट्रैक्टर ट्रॉली आज लेकर पहुंच गए और पुलिस ने घर में सो रहे लोगों को जबरन मकान खाली करा उसी जमींदोज कर दिया।
प्रशासन की इस कार्रवाई में उक्त मकान में रह रहे लोगों ने बमश्किल अपना रोजमर्रा का आवाज निकाला। इस बीच दोनों पक्षों प्रशासन परिजनों में नोक झोंक दी होती रही। अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार (Additional District Magistrate Administration Alok Kumar) ने बताया मुक्त ग्लोब की पैमाइश करा ली गई है, उक्त भूमि सरकारी है और उस पर अवैध रूप से निर्माण कराया गया है। उक्त मकान मालिक को 1 माह पूर्व मकान खाली करने का नोटिस दिया गया था। किंतु उनके द्वारा जब मकान खाली नहीं किया गया तो आज प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर उक्त मकान को गिरा दिया गया है।
1984 से बिल्डिंग पर कर रहे थे निवास
प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण बता गिराई गई बिल्डिंग निवासी सोनू माथुर ने बताया कि वह 1984 से उक्त स्थान पर अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं और उनके पिता ने 14 684 चाचा बन गांव निवासी दुष्यंत कुमार जगत किशोर से एक नहीं दो स्थानों की बैनामा कराई थी उसके बाद वक्त भूमिका विनिमय क्षेत्र से नक्शा पास करा निर्माण कराया गया था। उनके पास बिजली के बिल, नगर पालिका की रसीद सभी वैद्य कागज है। उक्त भूमि आज भी तहसील में दुष्यंत कुमार आदि के नाम पर दर्ज है। प्रशासन ने मुझे आज तक यह नहीं बताया कि मेरी भूमि अवैध कब्जे की है तू मेरी बैनामा की गई भूमि कहां है। शासन द्वारा जबरन मेरे वर्ष 1985 में बनाई गई मकान को गिरा दिया गया है और प्रशासन जनपद न्यायालय एटा में सीनियर डिवीजन कोर्ट में चल रहे मेरे मुकदमे तथा हाई कोर्ट इलाहाबाद में की गई मेरी रिट की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन कुछ सुनने को तैयार नहीं है और मेरी गिराई गई बिल्डिंग का मलवा भी जबरन ले जा रहे हैं।
भारी पुलिस बल तैनात
उक्त कार्रवाई के समय प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात उक्त मार्ग अवरुद्ध कर कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मचा हुआ है तथा बाबा के बुलडोजर का खौफ नहीं दिखाई दे रहा है। आपको बताते चलें आज से लगभग 1 माह पूर्व उक्त स्थान से कुछ मीटर की दूरी पर ही प्रशासन द्वारा बलबीर सिंह यादव द्वारा किए गए निर्माण को भी उस पक्ष की बिना सुने जबरन गिरा दिया गया था। उक्त जिला जज के गेट के सामने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बराबर लगभग आधा दर्जन मकान अभी भी उक्त स्थान पर ही बने हैं जिनमें भी प्रशासन का गिराए जाने का काफी खौफ है।
मकान खाली करने के दिए गए नोटिस
वहीं, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार (Additional District Magistrate Administration Alok Kumar) की माने तो उन्होंने उक्त मकान मालिकों को भी मकान खाली करने के नोटिस दे दिए हैं। अगर इनके द्वारा समय पर मकान खाली नहीं किए गए तो उन्हें भी जबरन गिरा दिया जाएगा।