TRENDING TAGS :
मेरठ में BSP के पूर्व सांसद की मीट फैक्ट्री सहित कई जगहों पर चला बुल्डोजर
मेरठ: मेरठ से बुलंदशहर तक एनएच 235 योजना के अन्तर्गत फोर लेन के निर्माण में आड़े आ रही बसपा के पूर्व सांसद की मीट फैक्ट्री समेत कई जगहों पर बुधवार (6 सितंबर) को प्रशासनिक अधिकारियों ने तोड़फोड़ की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही, इस वजह से कोई हंगामा नहीं हो सका।
बीएसपी के पूर्व सांसद की है मीट फैक्ट्री
-हापुड़ रोड पर पूर्व बसपा सांसद हाजी शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री है।
-जिस पर आज प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई की।
-हल्के विरोध के बावजूद टीम का कार्य जारी रहा।
-एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश पटेल के नेतृत्व में एसपी देहात राजेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही।
-पुलिस बुधवार को हापुड़ रोड स्थित अल्लीपुर पहुंची।
-यहां बसपा के पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री, अल यासिर और अल अक्शा की बाउंड्री को तोड़ना शुरू कर दिया।
-अधिकारियों ने जब कब्रिस्तान की बाउंड्री को तोड़ने लगी तो विरोध जताया गया।
-लेकिन भारी पुलिस के चलते कोई हंगामे की हिम्मत नहीं जुटा सका।
-टीम ने योजना के आड़े आ रहीं हाजी कल्लू की फैक्ट्री, हमराज दवाखाना आदि की बाउंड्री आदि तोड़ दी।
-बता दें, कि फोर लेन निर्माण के लिए सड़क के आड़े आ रहे निर्माणों को तोड़ा जा रहा है।
-जिसके चलते मेरठ से बुलंदशहर तक सड़क किनारे स्थित मकानों और फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मचा है।