×

फूहड़ डांस की भेंट चढ़ा पारंपरिक बुंदेली महोत्सव, बेकाबू दर्शकों पर बरसीं लाठियां

फूहड़ गाने बजा कर पेशेवर बार बालाओं ने अश्लील डांस किया और पुलिस वाले फोन पर इसके वीडियो बनाते रहे। बालाओं के डांस के साथ बहके आम लोगों ने भी जब पंडाल में कूद-फांद शुरू कर दी, तो हंगामा होते देर नहीं लगी। मजबूरन पब्लिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं।

zafar
Published on: 24 Sept 2016 2:56 PM IST
फूहड़ डांस की भेंट चढ़ा पारंपरिक बुंदेली महोत्सव, बेकाबू दर्शकों पर बरसीं लाठियां
X

indecent dance-police control public

झांसी: मऊरानीपुर विधानसभा में हर साल आयोजित होना वाला जल विहार महोत्सव इस बार फूहड़ गानों और अश्लील डांस के हवाले रहा। हैरत की बात है कि इसका आयोजन सपा विधायक रश्मि आर्या और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा आर्या की देखरेख में हुआ। यहां तक कि, पुलिस वाले भी पहले डांस का वीडियो बनाते रहे और जब पब्लिक ने हंगामा किया तो जम कर लाठियां चलाईं।

संगीत में अराजकता

-बुंदेलखंड की परंपरा के अनुसार झांसी के मऊरानीपुर में हर साल जल विहार महोत्सव आयोजित होता है।

-शुक्रवार और शनिवार की रात स्वीट नाइट शीर्षक से नृत्य का आयोजन था। प्रदेश के राज्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया।

-मेला ग्राउंड पर हुए इस बार के आयोजन में नियम और नैतिकता की खूब धज्जियां उड़ाई गईं।

पुलिस ने बरसाईं लाठियां

-फूहड़ गाने बजा कर पेशेवर बार बालाओं ने अश्लील डांस किया और पुलिस वाले फोन पर इसके वीडियो बनाते रहे।

-बालाओं के डांस के साथ बहके आम लोगों ने भी जब पंडाल में कूद-फांद शुरू कर दी, तो हंगामा होते देर नहीं लगी।

-मजबूरन पब्लिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

indecent dance-police control public

indecent dance-police control public

indecent dance-police control public

indecent dance-police control public

indecent dance-police control public

indecent dance-police control public



zafar

zafar

Next Story