×

CM ने कहा- बुंदेलखंड में हर महीने बंटेगी समाजवादी सूखा राहत सामग्री

Newstrack
Published on: 3 April 2016 6:45 PM IST
CM ने कहा- बुंदेलखंड में हर महीने बंटेगी समाजवादी सूखा राहत सामग्री
X

लखनऊ: बुंदेलखंड में अंत्योदय परिवारों को दी जा रही समाजवादी सूखा राहत सामग्री अब हर महीने ​वितरित की जाएगी। सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को इसकी घोषणा की।

हाल ही में राहत ​सामग्री वितरण का किया था शुभारम्भ

-सीएम अखिलेश यादव ने अभी हाल ही में महोबा और चित्रकूट दौरे के दौरान समाजवादी सूखा राहत सामग्री वितरण का शुभारंभ किया था।

-सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गरीब परिवारों को मिलने वाली महत्वपूर्ण राहत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

अंत्योदय परिवारों को दी जाएगी यह चीजें

-सूखा राहत सामग्री के तहत हर अंत्योदय परिवार को 10 किलो आटा, 05 किलो चावल, 05 किलो चने की दाल, 25 किलो आलू, 05 लीटर सरसों का तेल, 01 किलो शुद्ध देशी घी और 01 किलो मिल्क पाउडर मुहैया कराया जाएगा।

-बुंदेलखंड के 7 जिलों के दो लाख 30 हजार परिवारों को दी जाएगी राहत।

-सूखा प्रभावितों के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 02 रुपये व 03 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराए जा रहे खाद्यान्न।

-मनरेगा के तहत 100 के स्थान पर रोजगार दिवसों को बढ़ाकर 150 किया जाएगा।

-पीड़ितों को मिलेगा समाजवादी पेंशन योजना का लाभ।



Newstrack

Newstrack

Next Story