TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बांदा में महंगाई पर अखिलेश का तंज- यहां गरीब की गाड़ी नहीं चल पा रही, हवाई यात्रा कैसे करवाएंगे...बताएं तो

समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज बांदा में रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

aman
By aman
Published on: 1 Dec 2021 12:59 PM IST (Updated on: 1 Dec 2021 1:42 PM IST)
बांदा में महंगाई पर अखिलेश का तंज- यहां गरीब की गाड़ी नहीं चल पा रही, हवाई यात्रा कैसे करवाएंगे...बताएं तो
X

समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज बांदा में रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर घेरते केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। तंज भरे लहजे में अखिलेश ने कहा, 'महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने कहा था कि चप्पल पहनने वाले लोगों को हम हवाई यात्रा करवाएंगे। पेट्रोल-डीजल इतना महंगा हो गया है कि गरीब की गाड़ी नहीं चल सकती।'

अपनी रैली में अखिलेश यादव ने हाल ही में यूपी टीईटी के पेपर लीक मसले पर भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा, कि प्रदेश में उनकी सरकार बनते ही बेरोजगारों को नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाए जायेंगे।

अखिलेश यादव ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा, 'आपको योगी सरकार चाहिये या योग्य सरकार'। उन्होंने कहा, कि जो लैपटॉप चला नहीं सकते, वो दे भी नहीं सकते हैं। प्रदेश की सरकार ने सिर्फ नफरत फैलायी और बर्बादी की है। लूट मचाई है है। झूठे सपने दिखाने वालों को जनता बाहर का रास्ता दिखाए। इनका विकास तो सिर्फ नाम बदलने में हुआ है।'

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरा आज एक दिसंबर बुधवार से शुरू हुआ है। पहले दिन बुधवार को अखिलेश बांदा से महोबा तक समाजवादी विजय रथ यात्रा निकालेंगे।

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा इस क्षेत्र का दौरा कर चुकी हैं। अखिलेश यादव बुंदेलखंड की जमीन से बुंदेलों को साधने की कोशिशों में जुटे हैं।




\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story