TRENDING TAGS :
Banda News: 19 प्रत्याशियों ने खरीदे 39 नामांकन पर्चा, 4 विधानसभा सीटों के लिए तहसील परिसर मे होगा नामांकन
Banda News: आज जनपद मे शुरू हुई चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 39 नामांकन पत्रों की खरीदारी प्रत्याशियों ने की। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने पर्ची खरीद लिए हैं एक-दो दिन में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है
Banda News: आज जनपद मे शुरू हुई चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 39 नामांकन पत्रों की खरीदारी प्रत्याशियों ने की, जिसमें बांदा विधानसभा (Banda Assembly) से प्रत्याशी प्रकाश चंद्र (Candidate Prakash Chandra) ने एक सेट नामांकन पत्र लिया, धर्मेंद्र कुमार सिंह ने एक सेट लिया, गुलाबचंद ने एक सेट लिया, धीरज प्रकाश ने 4 सेट लिया और हिरदेश कुमार वर्मा ने एक सेट लिया है।
बबेरू विधानसभा सीट (Baberu assembly seat) से प्रत्याशी रामसेवक शुक्ला (candidate ramsevak shukla) में 4 सेट लिया, अजय कुमार ने दो सेट लिया, राजबहादुर ने एक सेट लिया, रामनिवाज ने एक सेट लिया, निर्दलीय प्रत्याशी लवकुश तिवारी ने एक सेट लिया, निर्दलीय प्रत्याशी समता ने दो सेट लिया है। तिंदवारी विधानसभा सीट (Tindwari assembly seat) से बृजेश प्रजापति ने चार सेट लिया, रामप्रताप ने एक सेट लिया, जयराम सिंह ने 4 सेट लिया, हरिकेश यादव ने एक सेट लिया है।
नरैनी विधानसभा सीट (Naraini assembly seat) से निर्दलीय प्रत्याशी पवन देवी ने एक सेट लिया, गयाचरण दिनकर ने चार सेट लिया, किरण वर्मा ने चार सेट लिया और राम मनोज ने एक सेट लिया है। नामांकन प्रक्रिया 7 फरवरी तक चलेगी
अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने पर्ची खरीद लिए हैं एक-दो दिन में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है
निर्वाचन स्थल तक प्रत्याशी के साथ अंदर जाएगा एक ही व्यक्ति : सीओ सिटी राकेश सिंह
सीओ सिटी राकेश सिंह (CO City Rakesh Singh) ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन स्थल से 100 मीटर दूर आम जनता को रख जाएगा। निर्वाचन स्थल तक प्रत्याशी के साथ एक ही व्यक्ति अंदर जाएगा। प्रत्याशी कि चार पहिया को बैरिकेडिंग के बाहर रखी जाएंगी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।