TRENDING TAGS :
Hamirpur News: हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने किया सड़क जाम, लाठी-डंडे लेकर पहुंची महिलाएं
Hamirpur News: कॉलोनी निवासी युवक भूपेंद्र (25) को 19 जुलाई को कानपुर में मौत हो गई थी।
Hamirpur News: पांच माह पूर्व संदिग्धावस्था में सल्फास की गोलियां खाने से हुई एक युवक की मौत (yuvak ki maut) के दोषियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई तिराहे में जमकर हंगामा काटा। कांशीराम कॉलोनी के तमाम लोग भी सड़कों पर उतर आए। इस दौरान भीड़ की पुलिस से नोंकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, इसमें एक सिपाही घायल (ek sipahi ghayal) भी हुआ है।
मामला सदर कोतवाली के कांशीराम कॉलोनी (KanshiRam Colony) का है। कॉलोनी निवासी युवक भूपेंद्र (25) को 19 जुलाई को कानपुर में मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि उसे लीला नाम के शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर सल्फास की गोलियां (sulfus tablet ) खिलाई थी। भूपेंद्र का 20 जुलाई को कानपुर (kanpur) में पोस्टमार्टम हुआ था।
पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला
मृतक की बहन नीलम ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने 6 सितंबर को पुलिस को एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने 18 सितंबर को एफआईआर दर्ज की, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। पुलिस कभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो कभी बिसरा की रिपोर्ट आने की बात कहकर लगातार मामले को टालती रही। 30 अक्टूबर को सभी रिपोर्टे पुलिस को मिल गई। इसके बाद पुलिस ने बयानों के बाद गिरफ्तारी की बात कहनी शुरू कर दी।
परिजनों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर सड़क जाम किया
पुलिस के रवैए से आक्रोशित मृतक भूपेंद्र के परिजनों ने बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई तिराहे में पड़ोसियों के साथ मिलकर जाम (sadak jam) लगा दिया। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर सीओ सदर विवेक यादव, कोतवाल भरत कुमार सहित पुलिस फोर्स पहुंच गई। बातचीत के बाद भी लोग जाम खोलने को राजी नहीं हुए। इस दौरान कई बार पुलिस से जाम लगाए लोगों की नोंकझोंक और धक्का भी हुई। महिलाएं लाठी-डंडे लेकर आ गई। पुलिस जीप पर डंडे भी बरसाए गए। जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को काबू में करना पड़ा। इस दौरान कांस्टेबल अमन के हाथ में चोट भी लग गई। दो घंटे तक लगे जाम की वजह से लोगों की आवाजाही भी बुरी तरह से प्रभावित रही।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021