×

Hamirpur News: विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, पोलिंग बूथों का लिया जायजा

Hamirpur News: जनपद हमीरपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने बूथों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Ravindra Singh
Published on: 25 Dec 2021 5:34 PM IST
Hamirpur News: Preparation for assembly elections intensified, election officer inspects polling booths
X

हमीरपुर: जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने मतदान बूथों का लिया जायजा

Hamirpur News: जनपद हमीरपुर में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की तैयारियों के दृष्टिगत ऐसे मतदान केंद्र जिनमें 5 या इससे अधिक बूथ (polling booth) बनाए गए हैं। इन विद्यालयों, बूथों का जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर (Saraswati Vidya Mandir Inter College Hamirpur), उच्च प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर, गांधी इंटर कॉलेज मौदहा, रहमानिया इंटर कॉलेज मौदहा एवं नेशनल इंटर कॉलेज मौदहा में बनाये गए बूथों का निरीक्षण किया।

मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं की तैयारियों का जायजा

निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं पेयजल, रैम्प, शौंचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि का जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों से निर्भीक एवं निडर होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा की मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार है। किसी के बहकाने, फुसलाने में न आयें, देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये स्वयं मतदान केन्द्र जाकर मतदान करें।

सबसे कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का चिन्हांकन

जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का चिन्हांकन कर वहां पर स्वीप की गतिविधियां बढ़ाई जाए तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर प्राथमिकता के साथ जोर दिया जाए । जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों पर पेयजल, स्वच्छता, शौंचालय, विकलांग वोटरों के लिये रैम्प तथा शौंचालय आदि के बारे में सम्बन्धित से पूंछ तॉछ की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर ली जायें।

इस दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा ने कहा कि निर्भीक होकर आप सब लोग मतदान करें, मतदान करना आप सब का संवैधानिक अधिकार एवं दायित्व है।इस मौके पर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम , सीओ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story