×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hamirpur News: 'कृषक उत्पादक समूह' को मिली ट्रैक्टर की चाभी, किसानों को मिले उत्तम किसानी के टिप्स

Hamirpur News: किसान मेला प्रदर्शनी में जिले के डीएम डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी और विधायक युवराज सिंह ने 'कृषक उत्पादक समूह' को ट्रैक्टर की चाभी दी और किसानों को दिए गए उत्तम किसानी के टिप्स दिए।

Ravindra Singh
Published on: 29 Oct 2021 7:32 PM IST (Updated on: 29 Oct 2021 7:39 PM IST)
DM MLA gave tractor key to Farmer Producer Group in Kisan Mela exhibition, best farming tips given to farmers
X

हमीरपुर: किसान मेला डीएम 'कृषक उत्पादक समूह' को ट्रैक्टर की चाभी देते हुए

Hamirpur News: सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्टेंशन (Submission on Agriculture Extension) (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला प्रदर्शनी (Kisan Mela Exhibition), फल शाक-भाजी शो एवं किसान रबी गोष्ठी का आयोजन चौरादेवी प्रांगण हमीरपुर (Hamirpur) में किया गया। इस में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी (District Magistrate Dr. Chandra Bhushan Tripathi) द्वारा बताया गया कि कृषक फसलोत्पादन के साथ-साथ बागवानी भी अवश्य करें, जिससे उनको फसलों के अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए अनुदान का लाभ लें।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने फार्म मशीनी बैंक (Farm Machinery Bank) योजनान्तर्गत लाभार्थी समूह अवंतीबाई फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी राठ को ट्रैक्टर की चाभी भी दी। यह ट्रैक्टर विशेष छूट एवं अनुदान पर संबंधित कृषक समूह को उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर उसके संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में खाद एवं बीज की कोई कमी नहीं है। जनपद में 9521 मीट्रिक टन डी०ए०पी० की उपलब्धता कराई जा चुकी है। सहकारी समतियों पर अगले सप्ताह के प्रारम्भ में उर्वरक (Fertilizer) की उपलब्धता करा दी जायेगी।

नयी प्रजातियों के ही बीज की बुआई करें-विधायक युवराज सिंह

हमीरपुर सदर विधायक युवराज सिंह (Hamirpur Sadar MLA Yuvraj Singh) ने किसानों को बताया गया कि नयी प्रजातियों के ही बीज की बुआई करे, जिससे कृषकों को अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके। खेती के साथ-साथ पशुपालन मछली पालन, कुक्कुटपालन, बकरी पालन कर कृषक अपनी दो गुनी आय प्राप्त कर सकते है। जैविक खेती को अपनाकर रसायन मुक्त खाद्यान्य का उत्पादन करें। आगे उन्होंने किसानों को राइ / सरसों की उन्नतशील प्रजाति के मिनीकिट वितरण किये। इसके साथ साथ फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थी समूह कंचन महिला स्वयं सहायता समूह छिबीली को ट्रैक्टर की चाबी वितरित की गयी।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत टिकरी बुजुर्ग विकास खण्ड मौदहा में एक अस्थाई बीज गोदाम खोला जाय, जिससे दूरस्थ क्षेत्र के किसानों को सुगमता से बीज प्राप्त हो सके। डा. फूलकुमारी गृह विज्ञान कृषि विज्ञान केन्द्र कुरारा के द्वारा कृषकों को गृह वाटिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी डा. शालिनी शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानों को फसलोत्पादन की विस्तृत जानकारी दी गयी एवं डा. एसपी सोनकर द्वारा बताया कि किसान भाई कृषि विज्ञान केन्द्र कुरारा में आचार, मुरब्बा, पापड़ जैम जैली का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

मछली पालन (Fisheries) के लिए तालाब खुदवाने में 50 प्रतिशत का अनुदान

भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम भीमसेन ने अपने सम्बोधन में किसानों को शासन द्वारा चलायी जा रही खेत तालाब योजना के चयन के बारे में एंव जल संरक्षण के बारे में और खेत तालाब से होने वाले लाभ जैसे मछली पालन (Fisheries) फसल सिचाई हेतु जानकारी दी तथा उन्होंने तालाबों के चयन के बारे में किस तरह से बुकिंग की जाती है के विषय में विशेष जानकारी दी छोटा (आकार 22 मी०x 20गी० x3मी० बढ़ा आकार [35 मी० x30मीo x 3मी०] का तालाब खुदवाया जाता है जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान देय है।

डा. रमेश कुमार पाठक जिला उद्यान अधिकारी हमीरपुर में शासन द्वारा चलायी जा रही योजना बागवानी आदि का उद्यान विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है मसाले की खेती तथा मिर्च, टमाटर लौकी आदि की खेती कर सकते हैं हमारे द्वारा किसानों को आचार मंरच्या, पापड, जैम जैली हेतु प्रशिक्षण भी करवाया जाता है।

किसानों को गहरी एवं मध्यम बोरिंग पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है- हरीओम मिश्र

सहायक अभियन्ता लघु सिचाई हरीओम मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि 'रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून पानी गये न उबरे मोती मानस चून' कहावत को यथार्थ करते हुये कहा कि पानी को बचाकर रखो जिससे भू-जल का दुरुपयोग न हो सके तथा विभाग के माध्यम से किसानों को अनुदान पर गहरी एवं मध्यम बोरिंग, चैकडैम निर्माण तालाब खुदायी के लिये 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इच्छुक किसान लाभ लेने हेतु अपने खेतों में पालामखुदवा सकते हैं।

डा. सरस कुमार तिवारी, उप कृषि निदेशक हमीरपुर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) एवं कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी उन्होंने बताया कि किसान मेले में 450 राई / सरसों के उन्नशील प्रजाति की मिनीकिट कृषकों को निःशुल्क वितरित की गयी है और बताया कि 300 मीट्रिक टन डीएपी उरई से प्राप्त हो गयी है एवं 800 मीट्रिक टन इफको कानपुर से कल तक प्राप्त हो जायेगी। किसान भाई अपनी सुविधा अनुसार उर्वरक कय पर सकते हैं उर्वरकों की आपूर्ति निरन्तर की जा रही है।

मेले में मंच का संचालन डा. जी.के. द्विवेदी मंच का संचालन किया गया एवं मेले में विभिन्न विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये एवं कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अत्यधिक संख्या में किसान उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story