×

Hamirpur News: निरीक्षण पर निकले डीएम को मिली तमाम गड़बड़ियां, तुरंत लिया एक्शन

Hamirpur News: जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी (Hamirpur DM Dr Dnyaneshwar Tripathi) ने आज व्यापक निरीक्षण किया।

Ravindra Singh
Report Ravindra SinghPublished By Shweta
Published on: 23 Oct 2021 6:56 PM IST
DM Dr. Dnyaneshwar Tripathi on inspection
X

डीएम डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी निरीक्षण पर

Hamirpur News: जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी (Hamirpur DM Dr Dnyaneshwar Tripathi) ने आज व्यापक निरीक्षण किया। जिसमें मौदहा क्षेत्र के पिपरौंदा स्थित मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण उपकेंद्र (matru shishu evam parivar kalyan kendra) के बंद पाए जाने पर तथा वहां पर भारी गंदगी तथा बिल्डिंग जर्जर, क्रैक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। स्वास्थ्य विभाग के संबंधित लापरवाह अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा उपकेंद्र के पास ही नवनिर्मित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का साइट सिलेक्शन सही जगह ना किए जाने पर,वहा पर जल भराव आदि की समस्या होने पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा है।

उन्होंने कहा कि संबंधित लापरवाह एएनएम तथा अन्य संबंधित पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने (hamirpur today news) कहा कि मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण के उपकेन्द्र नियमित रूप से खुलने चाहिए तथा वहां पर साफ सफाई एवं बैठने की अच्छी चाक-चौबंद व्यवस्था रखी जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरौदा का निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल टूटी-फूटी / क्षतिग्रस्त पाए जाने पर तथा सफाई व्यवस्था संतोषजनक ना पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए को विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर इस संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

पिपरौदा में मौदहा बांध / सिंचाई विभाग की नहर की पुलिया टूटी पाए जाने पर भी जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता मौदहा बांध / सिंचाई विभाग को पुलिया दुरुस्त कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जनपद की विभिन्न सड़कों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।


इस मौके पर उन्होंने सर्वप्रथम सुमेरपुर विकासखंड के सौखर गांव से मानेश्वर बाबा तक पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा उसकी गुणवत्ता का अवलोकन किया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा मानेश्वर बाबा से कुछेछा मार्ग क्षतिग्रस्त एवं गड्ढायुक्त बताए जाने पर जिलाधिकारी ने उसको तत्काल मरम्मतीकरण कर गढ्ढामुक्त करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। कहा कि जनपद की किसी भी सड़क में गड्डा नही होना चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एम. एल. वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी गौरव त्रिपाठी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shweta

Shweta

Next Story