TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun News: सिंध नदी में नाव का संतुलन बिगड़ जाने से पलटी, दो मासूम लापता

Jalaun News: जालौन देर शाम नाव से अपने घर लौटते समय अचानक नाव का संतुलन बिगड़ जाने से पलट गई, जिसमें सवार दो मासूमों बच्चे पानी में डूब कर लापता हो गए। इस हादसे की सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लापता बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

Afsar Haq
Report Afsar HaqPublished By Deepak Kumar
Published on: 28 Jan 2022 9:32 PM IST
Jalaun News In Hindi
X

नाव डूबने की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Jalaun News: जालौन देर शाम नाव से अपने घर लौटते समय अचानक नाव का संतुलन बिगड़ जाने से पलट गई, जिसमें सवार दो मासूमों बच्चे पानी में डूब कर लापता हो गए। इस हादसे से हड़कंप मच गया। इस हादसे की सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लापता बच्चों को ढूंढने की कोशिश की, मगर सुराग नहीं मिल सका। वहीं, परिजनों को सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया।

दो बच्चे पानी में डूबकर हो गए लापता

बता दें जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र (Rampura police station area of Jalaun) के अंतर्गत लगे मध्य प्रदेश के थाना क्षेत्र में पड़ने टेनगुर घाट से आज शाम पांच बजे के आसपास छोटी नाव से बच्चे अपने अपने घर जा रहे, जिसमें जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र (Rampura police station area) के मिर्जापुर जागीर निवासी ओम 10 वर्ष पुत्र सुभाष चंद्र पाल एवं मध्य प्रदेश निवासी द्रोपती उम्र 16 वर्ष पुत्री सुख दीन बघेल निवासी हिलगुवा थाना रौन जिला भिंड मध्य प्रदेश 5:00 बजे के आसपास वापस छोटी नाव से अपने-अपने घर जा रहे थे। जब नाव सिंध नदी के बीच मझधार में पहुंची तभी नाव का संतुलन बिगड़ जाने से पानी में पलट गई, जिसमें दोनों मासूम बच्चे पानी में डूबकर लापता हो गए।

लापता बच्चों का अभी तक नहीं चल सका पता

आसपास खेतों की रखवाली कर रहे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों मासूम बच्चों को तलाशने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं, हादसे की खबर परिजनों को लगते हैं। मातम छा गया रोते बिलखते हुए सिंध नदी किनारे पहुंचकर अपने बच्चों की तलाश की गुहार लगाते हुए नजर आए। वहीं, पुलिस गोताखोरों की मदद से सिंध नदी में बच्चों को खोजने का रेस्क्यू चला रही है और रात होने की वजह से बच्चों को ढूंढने में परेशानी हो रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story