TRENDING TAGS :
Jalaun News: गृहमंत्री अमित शाह जालौन दौरे पर, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, शहर का रूट किया गया डायवर्ड
एसपी ने बताया कि उरई शहर की ओर आने वाले बड़े वाहन गोविंदम तिराहा पर रोक दिए जाएंगे, इसके अलावा राठ रोड हाईवे ब्रिज के नीचे, बड़ागांव, रिनिया, जालौन चुंगी एवं चुर्खी बाईपास से आने वाले सभी बड़े वाहनों का उरई शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
Jalaun News: जालौन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है। अमित शाह और डिप्टी सीएम केशव मौर्या के आगमन को लेकर शहर का रूट डायवर्ट किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया है कि उरई शहर का रूट डायवर्जन व पार्किंग की व्यवस्था अलग से की गई है।
एसपी ने बताया कि उरई शहर की ओर आने वाले बड़े वाहन गोविंदम तिराहा पर रोक दिए जाएंगे, इसके अलावा राठ रोड हाईवे ब्रिज के नीचे, बड़ागांव, रिनिया, जालौन चुंगी एवं चुर्खी बाईपास से आने वाले सभी बड़े वाहनों का उरई शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अलावा झांसी की ओर से आने वाले तथा औरैया को जाने वाले बड़े वाहन वाया कोंच होकर औरैया जाएंगे तथा औरैया से आने वाले तथा झांसी की ओर जाने वाले बड़े वाहन बाया कोंच होकर जाएंगे। वहीं कानपुर से जालौन जाने वाले बड़े वाहन वाया जोल्हूपुर से मदारीपुर कुठौंद होकर जाएंगे।
इसके अलावा इलाहाबाद बैंक तिराहा से शहीद भगत सिंह चौराहा, अंबेडकर चौराहा से शहीद भगत सिंह चौराहा तक सार्वजनिक वाहनों का प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा शहीद भगत सिंह चौराहा से टाउनहाल तथा करमेर रोड और स्टेशन रोड पर सार्वजनिक वाहन प्रतिबंध रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में उतरेगा जबकि उनके साथ आ रहे डिप्टी सीएम केशव मौर्या का पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया है, इनका रूट रुट भी निर्धारित किया गया है और उस दौरान रास्ते को बंद किया जाएगा।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीआईपी वाहनों की पार्किंग टाउन हॉल के पीछे ग्राउंड में होगी, जबकि कानपुर से आने वाली बसें ईकलासपुरा चौराहा के पास बने ग्राउंड में तथा कार उरई क्लब में पार्क की जाएंगी। इसके अलावा झांसी व कोंच की ओर जाने वाली बसें कोंच बस स्टैंड के पास बने मोदी ग्राउंड में तथा कार जीप सनातन धर्म इंटर कॉलेज के ग्राउंड इलाहाबाद बैंक चौराहा के पास में पार्क की जाएंगी। जालौन की ओर से आने वाली बसें कार, जीप कलेक्ट्रेट के सामने एनसीसी ग्राउंड में पार्क की जाएंगी।
डकोर राठ रोड की ओर से आने वाली बस उरई गल्ला मंडी तथा कार, जीप बेरी वाले बाबा ग्राउंड स्टेशन रोड पर पार्क की जायेगी। करमेर रोड से आने वाले वाहन ड्रीम इंडिया स्कूल चौराहा के पास पानी की टंकी ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे, इसके अलावा स्थानीय कार जीप टाउन हॉल के सामने प्रदर्शनी ग्राउंड में पार्क की जाएंगी। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त दोपहिया वाहन तहसील परिषद उरई में पार्क किए जाएंगे, इसके अलावा पुलिस कर्मियों की इसके लिए ड्यूटी लगाई गई है कि कोई भी प्रतिबंधित वाहन शहर के अंदर प्रवेश न कर सके।