×

Jalaun News: जालौन के कोंच पहुंचे राजा बुंदेला ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 'हमें सिर्फ अपनी बात बहरी दिल्ली सरकार को सुनानी है'

Jalaun News: बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने जालौन के कोंच में चतुर्भुज मोटर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित किया, साथ ही अपनी ही बीजेपी सरकार पर ही निशाना साधा।

Afsar Haq
Report Afsar HaqPublished By Shashi kant gautam
Published on: 18 Dec 2021 11:03 PM IST (Updated on: 18 Dec 2021 11:26 PM IST)
Jalaun News: जालौन के कोंच पहुंचे राजा बुंदेला ने BJP पर साधा निशाना, कहा- हमें सिर्फ अपनी बात बहरी दिल्ली सरकार को सुनानी है
X

Jalaun News: बुंदेलखंड विकास बोर्ड (Bundelkhand Development Board) के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला (Raja Bundela) जालौन के कोंच पहुंचे, जहां उन्होंने चतुर्भुज मोटर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित किया साथ ही अपनी ही बीजेपी सरकार पर ही निशाना साधा।

सरकार पर निशाना साधते हुए बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला (Raja Bundela, Vice President of Bundelkhand Development Board) ने कहा कि बुंदेलखंड के लिए कोई भी सरकार काम नहीं करती है, इसके लिये सभी को एक जुट होकर बुंदेलखंड राज्य बनाना होगा और अपनी सरकार बनानी होगी तब कही जाकर बुंदेलखंड का विकास हो सकता है।

बुंदेलखंड का विकास तभी संभव है जब बुंदेलखंड राज्य का निर्माण होगा- राजा बुंदेला

जालौन के कोंच में सुदर्शन पाणीदास महंत द्वारा विजयी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और किसानों के लिये सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें शामिल होने के लिये राजा बुंदेला पहुंचे थे। उन्होंने प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से संवाद करते हुये कहा कि बुंदेलखंड का विकास तभी संभव है जब बुंदेलखंड राज्य का निर्माण होगा राज्य के निर्माण होने से यहां पर सप्ताह अपनी होगी अधिकारी अपने होंगे तभी यहां के लोगों का भला हो सकता है हमें अभी तक आजादी नहीं मिल पाई है जब तक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नहीं हो जाता तब तक हमें इस आजादी के लिए संघर्ष करना होगा और सच्ची आजादी हमें तभी मिलेगी जब बुंदेलखंड का निर्माण हो जाएगा।


बुंदेलखंड में 7 नदियां फिर भी पानी की समस्या चारों तरफ-राजा बुंदेला

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लोग अभी भी दूसरों के भरोसे रह रहे हैं जब तक हमारा सीएम, डीएम, दरोगा नहीं होगा तब हम अपना विकास नहीं कर पाएंगे।बुंदेलखंड में 7 नदियां है फिर भी यहां पानी की समस्या है चारों तरफ यहां पर बिजली का उत्पादन होता है और यहां के लोगों को ही बिजली नहीं मिल रही है जब हमारा खुद का राज होगा तो हम पहले अपने क्षेत्र में सिंचाई करेंगे तब कहीं दूसरों को पानी देंगे साथ ही यहां की बिजली नोएडा दे पाएंगे लेकिन इसके लिए हमें अलग जगानी होगी जिस तरीके से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने कहा था जब तक उनके इस सांसो में जान है वह अंग्रेजों को झांसी पर फतह नहीं करने देंगे उसी तरीके से हम लोगों को अपने अंदर की क्रांति जगानी होगी तभी बुंदेलखंड राज्य का निर्माण होगा

हमें सिर्फ अपनी बात बहरी दिल्ली सरकार को सुनानी है -राजा बुंदेला

उन्होंने कहा कि हमें कहीं कोई दंगा फसाद नहीं करना है ना ही बसें जलानी है हमें सिर्फ अपनी बात बहरी दिल्ली सरकार को सुनानी है क्योंकि दिल्ली के लोग ऊंची आवाज सुनना पसंद करते हैं जब तक हमारे यहां की आवाज दिल्ली तक नहीं पहुंचेगी तब तक बुंदेलखंड राज बन्ना बेईमानी होगा इसीलिए सभी लोग एकजुट हो जाएं और गांव-गांव में युवाओं में क्रांति जगह जिससे हमें बुंदेलखंड राज्य की आजादी मिल सके वहीं उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड चीजों के लिए जाना जाता है पानी, पलायन, पकड़, फट्टा और कट्टा। इन चीजों के लिए बुंदेलखंड मशहूर है यहां पर ना तो पानी है 67% लोग पलायन करते हैं यहां के लोग पकड़ करके फिरौती की मांग करते हैं शाम होते ही भट्टा बैठ जाता है और जुए की फड़ जम जाती हैं साथी लोग कट्टे का व्यापार करते हैं इसीलिए जब तक खुद का राज नहीं होगा बुंदेलखंड से यह सब चीज हैं नहीं जाने वाली।

उन्होंने पीएम मोदी के शाहजहांपुर की रैली के दौरान की गई बात पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी को इस बारे में जानकारी नहीं है बुंदेलखंड के साथ-साथ यूपी में भी अभी भी शाम होते ही कट्ठा फहराए जाते हैं दिल्ली में बैठे पीएम मोदी को इस बारे में क्या जानकारी होगी वह यहां पले बढ़े हैं और इस बारे में उन्हें बहुत जानकारी है।


राजा बुंदेला ने अखिलेश यादव पर भी कसा (Akhilesh Yadav) तंज

वहीं उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव की बातें बेतुकी है, कहते थे कि वह भाजपा की वैक्सीन नहीं लगाएंगे लेकिन चोरी चुपके से उन्होंने वैक्सीन लगवाई थी उन्होंने कहा कि सीबीआई इनकम टैक्स और ईडी का अलग-अलग काम है कोई सबूत होगा तभी स्वतंत्र सरकारी संस्थाओं द्वारा यह छापेमारी की गई है अखिलेश यादव बेतुके बयान दे रहे हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story