×

Jalaun News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 90 फीसदी काम पूरा, जल्द मिलेगी सौगात, अवनीश अवस्थी ने किया स्थलीय निरीक्षण व बैठक

Jalaun News :यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की जमीनी हकीकत परखने आज यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह सचिव अवनीश अवस्थी हेलीकॉप्टर से जालौन पहुंचे।

Afsar Haq
Report Afsar HaqPublished By Shraddha
Published on: 28 Nov 2021 8:34 PM IST
Jalaun News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 90 फीसदी काम पूरा, जल्द मिलेगी सौगात, अवनीश अवस्थी ने किया स्थलीय निरीक्षण व बैठक
X

Jalaun News : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) के शिलान्यास के बाद अब यूपी सरकार बुंदेलखंड के लोगों को एक्सप्रेस वे की सौगात देने वाली है। जिसको लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पिछले महीने ऐलान किया था कि 75 फीसदी इसका कार्य पूरा हो चुका है। वहीं इसका जायजा लेने आज यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Chief Secretary Home Avnish Kumar Awasthi) जालौन पहुंचे जहां पर उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण किया और दिसंबर माह में इसकी शुरुआत होने की उम्मीद जताई है।

बता दें कि यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की जमीनी हकीकत परखने आज यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह सचिव अवनीश अवस्थी हेलीकॉप्टर से जालौन पहुंचे। जहां पर उन्होंने 158 किमी बेतवा नदी पुल के पास स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान जिला प्रशासन के साथ प्रोजेक्ट को गति देने वाली कम्पनी गांवर के मैनेजर और अधिकारियों के साथ बैठक की और एक्सप्रेस वे निर्माण की गति को समझा। उन्होंने नदी के पुल व एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता की जांच की साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का जल्द लोकार्पण होने की उम्मीद है। एक्सप्रेस वे के निर्माण होने से पिछड़े बुंदेलखंड को गति मिलेगी साथ ही यहां टूरिज्म का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। सरकार का उद्देश्य है कि चित्रकूट की पावन धरती से दिल्ली तक का सफर महज 6 घण्टों में तय हो सके। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की नींव रखी गई थी।

इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 18 महीने में गांवर कंपनी ने 89% काम को पूरा कर लिया है। जल्द से जल्द एक्सप्रेस वे को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के खोला जायेगा। निर्माण कार्य के दौरान कोई भी लैंड इशू नही हैं। कम्पनी तेजी से काम कर रहीं हैं इसके लिए सरकार से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। एक्सप्रेस वे के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री का विजन हैं कि चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर कम समय मे तय हो सकें। इसके लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shraddha

Shraddha

Next Story