TRENDING TAGS :
Jalaun News: संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को लेकर जिलाधिकारी ने बुलाई समीक्षा बैठक, व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश
Jalaun News: जालौन में तीसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सभी अपने-अपने कार्यों को चार भागों में करते हुए मतदान को संपन्न कराएंगे।
Jalaun News: उरई मुख्यालय (Orai Headquarters) के विकास भवन (Vikas Bhawan) सभागार में विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections 2022) को लेकर तैनात किए गए सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेटों (sector zonal magistrates) के साथ पुलिस अधिकारियों (Police officers) की बैठक बुलाई गई। बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने सभी अधिकारियों को बताया की जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के संवेदनशील बूथों (sensitive booths) का निरीक्षण कर लें। व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें ताकि मतदान के दौरान कोई परेशानी न हो। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन (EVM & VVPAT Machine) को मतदान के पूर्व एवं मतदान के बाद सील करने के बारे में भी जानकारी सुनिश्चित कर ले जिससे मतदान सुचारू रूप से कराया जा सके किसी भी प्रकार की मतदान वाले दिन रुकावट पैदा ना हो।
बता दें, जालौन में तीसरे चरण ( third phase) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सभी अपने-अपने कार्यों को चार भागों में करते हुए मतदान को संपन्न कराएंगे। सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आरओ-एआरओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने नाम, पद नाम एवं मोबाइल पर शेयर कर लेंगे जिससे किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे़। सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट पहले से ही मतदान केंद्र, बूथ, रास्ते, शौचालय, संवेदनशील-अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण पहले से कर लें जिससे चुनाव के समय कोई परेशानी न हो। साथ ही ऐसे पुरवों-मजरों में रह रहे व्यक्तियों जो अपराधी प्रवृति के हों का चिन्हांकन पहले से ही कर लिया जाए।
किसी प्रकार की समस्या हो तो सूचित करें
ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की गहन जानकारी प्राप्त करें एवं कक्ष की निर्वाचन लिस्ट एवं मशीन का मिलान अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित मशीन एवं बैटरी तथा किसी प्रकार की समस्या जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, आरओ, एआरओ को आती है तो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करें, जिससे 20 फरवरी को होने वाले मतदान में किसी भी प्रकार की मतदाताओं को परेशानी ना हो और वह अपने सुचारू रूप से मत का प्रयोग कर सकें