UP Election 2022: रघुराज प्रताप सिंह ने माधौगढ़ विधानसभा में की जनसभा, राजा भैया ने सरकार और विपक्ष पर जमकर बोला हमला

UP Election 2022: राजा भैया ने जनसत्ता दल से माधौगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे बृजेश राजावत के पक्ष में पहुंचकर एसआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।

Afsar Haq
Report Afsar HaqPublished By Divyanshu Rao
Published on: 6 Feb 2022 3:17 PM GMT
UP Election 2022
X

राजा भाईया की तस्वीर 

UP Election 2022: जालौन में पहुंचे जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने माधौगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे अपने उम्मीदवार के पक्ष में देर शाम जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार एवं विपक्ष पर हमला बोलते हुए अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील की वहीं बुंदेलखंड में ननिहाल होने का भी हवाला देते हुए भांजे होने का दाव चलाकर मतदाताओं को रिझाने का काम किया सही किसान आवाज बुलंद करने का भी उन्होंने दावा किया।

बता दें पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया जनसत्ता दल से माधौगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे बृजेश राजावत के पक्ष में पहुंचकर एसआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपील की कहा कि अब समय आ गया है कि अपने संगठन को मजबूत करते हुए अपने प्रत्याशी को विजय दिलाएं जिससे आप की हक की लड़ाई लखनऊ की विधानसभा में लड़ी जा सके।

रघुराज प्रताफ सिंह उर्फ राजा भईया की तस्वीर

वहीं उन्होंने अपनी कुंडा विधानसभा का हवाला देते हुए कहा कि चार लाख के मतदाताओं में दस हजार ठाकुर बिरादरी के वोटर हैं वहां से मैं एक लाख मतों से हर बार जीता आ रहा हूं मुझे हर वर्ग का समर्थन एवं प्यार एवं आशीर्वाद मिलता है मैं चाहता हूं कि इसी तरह का आशीर्वाद आप लोग हमारे दल से चुनाव लड़ गए बृजेश राजावत को भी दें अगर कभी भी मेरी प्रत्याशी से कोई भी दिक्कत हो तो वह मुझसे आकर इनकी शिकायत कर सकते हैं।

अन्य दलों में इनके अपने प्रत्याशी की शिकायत नहीं कर सकते हैं क्योंकि उन दिनों के राष्ट्रीय नेता आप के संपर्क में नहीं रहते हैं मेरा यहां पर ननिहाल है और मेरे अवध में मामा को बड़ा सम्मान दिया जाता है जिस तरह बुंदेलखंड में भांजे को सममान दिया जाता है मैं अपने ननिहाल होने का हवाला देता हूं और आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि वह अपने प्रत्याशी को विजय बनाकर जरूर भेजेंगे अंत में बुंदेलखंड में किसानों की दुर्दशा पर भी उन्होंने कहा कि यहां की किसानों की आवाज किसी भी सदन में नहीं उठा जाती है हमने दल बनाने से पहले दल बनाने से के बाद भी हमें सब बुंदेलखंड के किसानों की पटल पर बात रखी है और आगे भी रखते रहेंगे रेली में जनसमूह देखकर पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी गदगद रहे।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story