TRENDING TAGS :
Jhansi News : अवैध तरीके से बन रही बिल्डिंग, दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, दो हुए घायल
Jhansi News : ग्वालियर रोड (Gwalior Road) स्थित बन रही एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से कई मजदूर दब गए।
Jhansi News : छोटी सकरी गलियों में भी इन दिनों अवैध तरीके से बड़ी बड़ी बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स (Building Complex) बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा। शासन प्रशासन कि आंखो में धूल झोंक कर जेडीए के नियमों के विपरीत कॉम्प्लेक्स (Complex) और बिल्डिंग (Building) तैयार कि जा रही है। इसी प्रकार ग्वालियर रोड (Gwalior Road) स्थित बन रही एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से कई मजदूर दब गए।
मजदूरों के दबते ही वहां चीख पुकार मच गई। किसी प्रकार दबे हुए मजदूरों ने भाग कर जान बचाई वहीं इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
जेडीए विभाग के नियमों के विपरीत हो रहा कार्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बीकेडी चौराहे से ग्वालियर रोड जाने वाले मार्ग स्थित राधिका मंडपम के बगल में गली के अंदर एक बड़ी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस बिल्डिंग में चल रहा निर्माण कार्य जेडीए विभाग के नियमों के विपरीत हो रहा है। वहां आधा दर्जन से अधिक मजदूर बिल्डिंग में तल घर में सीमेंट के ईंटो से दीवाल खड़ी कर रहे थे। तभी अचानक दीवार भर-भरा कर गिर पड़ी। जिससे वहां काम कर रहे मजदूर सीपरी बाजार के मसीहा गंज मैला की टोरिया निवासी प्रमोद खटीक व लाला राम तथा मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी बम्होर कला निवासी कप्तान सिंह सहित कई मजदूर दब गए।दीवार के नीचे दबने से मजदूरों मे चीख पुकार मच गई। किसी प्रकार कई मजदूर निकल कर भाग कर अपनी जान बचाई।
प्रमोद की हुई मौत
वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला जिसमे प्रमोद की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं बिल्डिंग के निर्माण के विषय में जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जानकारी नहीं कि बिल्डिंग विभाग के नियमों के तहत बन रही या विभाग के नियमो के विपरीत बन रही। उन्होंने बताया कि टीम को मौके पर भेज कर जांच कराई जाएगी। अगर नियमों के विपरीत बिल्डिंग निर्माण कार्य चल रहा है, तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी।