×

Jhansi News : डीएम आन्द्रा वामसी ने विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा को लेकर दिखाई नाराजगी

Jhansi News :DM आन्द्रा वामसी ने 50 लाख से अधिक लागत निर्माण कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए ।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Shraddha
Published on: 10 July 2021 1:14 AM GMT
डीएम आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में की बैठक
X

डीएम आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में की बैठक

Jhansi News : जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी (District Magistrate Andra Vamsi) ने विकास भवन सभागार (Vikas Bhawan Auditorium) में बुन्देलखण्ड विकास निधि एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनान्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन न हो यदि जांच में निर्माण कार्य दोयम दर्ज का मिलेगा तो कार्यवाही अवश्य की जायेगी।

बैठक में 50 लाख लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा में जिला पंचायत द्वारा 3 सड़क निर्माण की जानकारी ली। तीनों सड़क की कुल लम्बाई 5.63 किमी है, स्वीकृत लागत 2.38 करोड़ तथा अवमुक्त धनराशि 2.38 करोड़ परन्तु अब तक कार्य अनारभं है, जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जल्द कार्य प्रारम्भ करें और धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य (सड़क निर्माण छोड़कर) में यूपीएससीआईडीसी के कार्यो की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता यूपीएससीआईडीसी(यूपीसिडको) के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा यूपी सड़को के द्वारा किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नाराजगी व्यक्त की।यूपीएससीआईडीसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 12 कार्य कराये जा रहे है जिसकी लागत स्वीकृत लागत 45.71 करोड़ है तथा अवमुक्त 26.66 करोड़ तथा व्यय मात्र 19.65 करोड़ है,माह में भौतिक प्रगति मात्र 16℅ ही दर्ज की गई।

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी

बैठक में यूपी एससीआईडीसी कार्यदाई संस्था द्वारा 3.5620 करोड़ की लागत से मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में जिमनास्टिक हॉल के निर्माण की जानकारी ली, उन्हें बताया गया कि कार्यदाई संस्था द्वारा ध्यानचंद स्टेडियम में जहां कार्य कराया गया उसके आसपास उन्होंने काफी तोड़फोड़ कर दी है, कार्यदाई संस्था द्वारा अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 3.5000 धनराशि व्यय कर ली गई है भौतिक प्रगति 81 प्रतिशत है। बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने उक्त कार्रदायी संस्था द्वारा अग्निशमन केंद्र के अनावासीय एवं आवासीय भवनो का निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्य होने की भी जानकारी दी। बैठक में राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र भरारी के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भौतिक प्रगति 62% पूर्ण है शेष कार्य गति के साथ शत प्रतिशत पूर्ण करते हुए उपभोग प्रमाण पत्र प्रेषित करें।

बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की अन्य परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उ.प्र.जल निगम द्वारा रनगुवां ग्राम समूह पेयजल योजना, खड़ौरा ग्राम पेयजल योजना की मौके पर जांच करने के आदेश दिए। उ.प्र.जल निगम द्वारा 03 परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है जिसकी स्वीकृत लागत 151. 23 करोड़ है तथा अवमुक्त धनराशि 58.51 है जिसके सापेक्ष 51.96 करोड़ की धनराशि व्यय कर ली गई है प्रगति 70% है उन्होंने तत्काल कार्य में गति लाते हुए शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में बुंदेलखंड विकास निधि राज्याशं एवं बुंदेलखंड विकास निधि जिलाशं की समीक्षा की, इसके साथ ही बुंदेलखंड विकास निधि जिलाशं अंतर्गत 186 कार्यों में 179 कार्य पूर्ण हो गए हैं एक कार्य प्रगति पर है। बैठक में सांसद निधि के कार्यो की विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को समय से कार्य पूर्ण करने को कहा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, पीडी डीआरडीए उपेंद्र प्रसाद पाल, अधिशासी अभिंयता पीडब्ल्यूडी बीएल सिंह, अधिशासी अभिंयता सुनील कुमार, अधिशासी अभिंयता डी.यादुवेंद्र, सहित लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित रहे।

Shraddha

Shraddha

Next Story