TRENDING TAGS :
Jhansi News: यहां है झांसी जिले की बड़ी खबरें, एक क्लिक में जानें
झांसी जिले में अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
Jhansi News: झांसी जिले में अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चिरगाँव पुलिस ने दो वाहन चोर पकड़ने में सफलता हासिल की है। चोरों की निशानदेही पर पांच बाइक व तमंचा बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
ऐसे किया गिरफ्तार
एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चिरगाँव प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता के नेतृत्व में लगी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चिरगाँव-गुरसरांय मार्ग पर दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम उमाकांत लोधी नरोल रावतपुरा भिंड व मनोज कुमार राजपूत दबरा बुजुर्ग चिरगाँव बताया। तलाशी में एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। इनकी निशानदेही पर झाड़ियों में छिपा कर रखी पांच बाइक्स बरामद की गयीं।
सैनिक सम्मेलन कर एसएसपी ने कर्मचारियों की सुनी समस्याएं
Jhansi News: झाँसी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहुत की गयी। एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित सैनिक सम्मेलन में कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
आगामी त्यौहार को लेकर दिए निर्देश
आगामी त्यौहार बकरीद (ईद-अल-अजहा), श्रावण मास, कावड़ यात्रा आदि को दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहारो में आवश्यक पुलिस प्रबंध करना सुनश्चित करेंगे। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान प्रत्येक बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा करते हुए सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि लम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराया जाए तथा अभियोगों में वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये।
सोशल मीडिया पर दिया जोर
अवैध कारोबारों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। सभी थाना प्रभारी प्रत्येक छोटी से छोटी सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उसका विधिक निस्तारण करना सुनश्चित करेंगे। क्षेत्र में सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए वायरल वीडियो आदि अफवाहो का तत्काल खण्डन करना सुनश्चित करेंगे तथा सही तथ्यों से अवगत करायेगे। साथ ही सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय मर्यादित भाषा का प्रयोग करें ।थाने पर आने वाले आगंतुको/फरियादियों की समस्याओं को शालीनता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण करना सुनश्चित करें। थाने पर आगन्तुक/फरियादियों हेतु पानी आदि का समुचित प्रबंध करना सुनश्चित करें।
रास्ते पर खड़ी महिलाओं से की बात
देर शाम अपराध समीक्षा बैठक की समाप्ति के उपरान्त अपने आवास को लौट रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा पुलिस कार्यालय के बाहर रास्ते पर खड़ी महिलाओं को देखकर गाड़ी को रुकवाया एवं उतरकर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके विधिक निस्तारण हेतु तत्काल प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार को निर्देशित किया।
झाँसी मंडल सौर उर्जा हेतु निरंतर प्रयासरत
Jhansi News: झाँसी मंडल गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के उपयोग एवं परिस्थिति की संतुलन के लिए प्रतिबद्ध है। इसी संकल्पना को साकार करने के लिए झाँसी मंडल में अग्रणी भूमिका निभाते हुये सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर रहा है। अभी तक झाँसी मण्डल में 1.205 मेगा वाट पीक का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। जिसे बाहय स्रोतों द्वारा 1.205 मेगावाट पीक क्षमता का सौर उर्जा संयंत्र पीपीपी मोड में स्थापित किया गया है। जिसको स्थापित एवं अनुरक्षण करने में रेल राजस्व का कोई व्यय नहीं हो रहा है।
सौर ऊर्जा से निमित बिजली के उत्पादन में सर्वाधिक योगदान मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कार्यालय में विभिन्न लोकेशन पर लगे सोलर पैनलों की क्षमता 220 किलो वाट है, जिसके माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हो रहे बिजली व्यय में गिरावट देखी जा रही है। मंडल रेल चिकित्सालय में संस्थापित सोलर पैनल्स की बिजली उत्पादन क्षमता 55.44 किलो वाट तथा इलेक्ट्रिक लोको शेड में संस्थापित पैनल्स की क्षमता 55.50 किलोवाट है। इसके अतिरिक्त मंडल के स्टेशनों पर संस्थापित पैनल्स की क्षमता में ग्वालियर 35.2 किलोवाट, डबरा 24.96 किलोवाट, मुरैना 19.86 किलोवाट, दतिया 10.08 किलोवाट, टीकमगढ़ 24.96 किलोवाट, खजुराहो 43.9 किलोवाट, छतरपुर 49.92 किलोवाट, सरकनपुर 24.96 किलोवाट एवं बिरलानगर 35.2 किलोवाट है।
इसके उपयोग से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 12.24 लाख यूनिट हरित उर्जा उत्पन्न हुई है। परिणाम स्वरूप लगभग रू.36.92 लाख रेल राजस्व की बचत हुई है। उक्त संयंत्र से उत्पन्न होने वाले हरित उर्जा के कारण पर्यावरण से लगभग 0.98 किलोटन कार्बन उत्सर्जन का ह्रास हुआ है । इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2019-20 में 5.2 लाख यूनिट हरित ऊर्जा उत्पन्न हुई है। परिणाम स्वरूप लगभग रू.15.68 लाख रेल राजस्व की बचत हुई एवं पर्यावरण से लगभग 0.41 किलोटन कार्बन उत्सर्जन का ह्रास हुआ है I झांसी मण्डल के कुल नान-ट्रैक्शन विद्युत् खपत का लगभग 5% सौर ऊर्जा द्वारा पूर्ण किया जा रहा है।