TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: पुलिस ने जुआरियों के ठिकाने पर मारा छापा, पूर्व उप सभापति समेत 12 गिरफ्तार

पुलिस ने शहर में चल रहे जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है,जिसमें उसने 12 लोगो के साथ-साथ महंगा सामान भी बरामद किए।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Deepak Raj
Published on: 12 July 2021 10:56 PM IST
पकड़े गए जुआरी
X

पकड़े गए जुआरी

Jhansi News: कोतवाली पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा। छापे के दौरान पूर्व उप सभापति समेत 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कैश, मोबाइल फोन आदि सामग्री बरामद की गई। यह लोग काफी दिनों से जुए का अड्डा चला रहा था। गिरफ्तार किए गए जुआरियों को अदालत में पेश किया गया। एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी व सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है।

बीती रात सूचना मिली कि झारखड़िया मोहल्ले में रहने वाला पूर्व उपसभापति हारजीत की बाजी लगवा रहा है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर पूर्व उपसभापति/ पार्षद समेत बारह युवकों को पकड़ लिया। मौके से हजारों कैश आदि सामग्री बरामद की गई।

यह माल बरामद

आठ स्मार्ट मोबाइल फोन, दो पैड मोबाइल फोन व 82 हजार 960 कैश बरामद किया गया। इनमें 74160 मालफड़ व 8800 जामातलाशी के दौरान मिले हैं।

इन जुआरियों को किया गिरफ्तार

पूर्व उपसभापति, पार्षद/हिस्ट्रीशीटर अनिल सोनी निवासी झारखड़िया, कमल किशोर रायकवार निवासी न्यू टोरिया झोकनबाग, बृजेश सिंह निवासी हींगन कटरा, इतवारी गंज निवासी राजीव सिंह, बिसातखाना निवासी रिजवान, झारखड़िया निवासी अंकुर अग्रवाल, प्रवेन्द्र कुमार, पचकुइंया मोहल्ले में रहने वाले विनय कुमार, दतिया गेट अंदर मोहल्ले में रहने वाले अरशद खान, पठौरिया मोहल्ले में रहने वाले सचिन मिश्रा, मुकरयाना मोहल्ले में रहने वाले महेश श्रीवास व नझाई बाजार मोहल्ले में रहने वाले दीपू साहू को गिरफ्तार किया गया।

पूर्व उपसभापति पर इतने मुकदमा

पूर्व उपसभापति/ पार्षद अनिल सोनी ने वर्ष 2009 से अपराध की दुनिया में कदम उठाया है। अनिल सोनी के खिलाफ 323,504,506, 110, बलवा, 387,393,286,323,504,506, 3/4 जुआ अधिनियम, 3 यूपी गुंडा एक्ट, 188/294, 147,148,149,452,323,504,506,427, 3/4 जुआ अधिनियम, 285, 286,336 व 3/4 जुआ अधिनियम व 188,269,271 व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम समेत 13 मुकदमा पंजीकृत है।

इस टीम को मिली थी सफलता

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ल, उन्नाव गेट चौकी प्रभारी चंदन पांडेय, ओरछा गेट चौकी प्रभारी जयगोविन्द सिंह, सरोत्तम सिंह, विजय सिंह, आरक्षक भगवान सिंह, सर्वेश कुमार, राजेश कुमार, समरजीत सिंह, सुमंत सिंह, मुलायम सिंह, महिला आरक्षक मनीषा चाहर व महिला आरक्षक हर्षिता शामिल रही है।



\
Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story