×

Jhansi Crime News: आरोपियों को पकड़ने गई आरपीएफ टीम पर हमला

रेलवे संपत्ति नुकसान के मामले में आरोपियों को पकड़ने गई आरपीएफ टीम पर हमला किया गया है।

B.K Kushwaha
Published on: 20 Aug 2021 7:40 PM IST
rpf
X

आरोपियों के हमले में घायल सिपाही अपनी चोट दिखाते हुए

Jhansi Crime News: रेलवे संपत्ति नुकसान के मामले में आरोपियों को पकड़ने गई आरपीएफ टीम पर हमला किया गया। इसके बाद में घेराबंदी कर टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया। वहीं हमले की सूचना पर डबरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। देरशाम डबरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आरपीएफ टीम पर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया।

रेल सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त संजय सिंह के निर्देशन में आरपीएफ डबरा चौकी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक राधाधार शर्मा, आरक्षक रामनिवासी मीना वांछित आरोपियों की तलाश में लगे थे। सूचना मिली कि 5 अगस्त को अनंतपेठ के पास रेलवे पटरी रखने वाला आरोपी टेकनपुर के पास हाइवे पर स्थित श्रीराम ढावा के पास खड़ा है। इस सूचना पर टीम वहां पहुंची और आरोपी जितेन्द्र उर्फ बंटी बघेल को पकड़ लिया। तभी जितेन्द्र ने आरक्षी रामनिवास को धक्का दिया और भागने की कोशिश की। इस पर सहायक उपनिरीक्षक राधाधार शर्मा व आरक्षी रामनिवास ने उसे पकड़ लिया। इस पर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसपर गांव के लोग इकट्ठा हो गए।

इसी दौरान आरोपियों के साथियों ने अपने साथी को छुड़ाने का प्रयास किया, मगर विफल रहे। बाद में विपक्षियों ने सहायक उपनिरीक्षक पर डंडा से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच विपक्षियों ने टीम की बेरहमी से पिटाई की। इसकी सूचना मिलते ही सहायक सुरक्षा आयुक्त संजय सिंह, डबरा चौकी प्रभारी नंदलाल मीना मय स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों को देख विपक्षी वहां से भाग गए। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल लाया गया।

इस घटना की लिखित तहरीर डबरा थाने में सहयाक उपनिरीक्षक राधाधार शर्मा ने दी। पुलिस ने डबरा के ग्राम बौना निवासी जितेन्द्र उर्फ बंटी, लवकुश गुर्जर, करतार गुर्जर, कमल सिंह उर्फ बंटी व शेबू गुर्जर के खिलाफ दफा 353,332,323,294, 506,34 अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। देररात आरपीएफ और डबरा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story