×

Jhansi News: गैंगस्टर एक्ट के तहत एक अरब 83 लाख 54 हजार 431 की संपत्ति जब्त

बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने परिक्षेत्र के तीन जिलों के कप्तानों को सख्त निर्देश जारी..

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Deepak Raj
Published on: 7 Sept 2021 11:47 PM IST
Jogender Kumar DIG , jhansi Range
X

जोगेन्द्र कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र

Jhansi News: बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने परिक्षेत्र के तीन जिलों के कप्तानों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत गुंडा, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की जा रही है। गुंडा को जिला बदर किया जाएगा और गैंगेस्टर की संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके तहत सभी थानों में अभियान भी शुरु कर दिया गया है। डीआईजी झाँसी परिक्षेत्र ने तीनों जिलों से एक्शन का रिकॉर्ड भी मांगा है।


सांकेतिक तस्वीर( फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)


नहीं चलेगी खानापूर्ति

पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने बदमाशों पर अंकुश लगाने के गुंडा एक्ट, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर खोलने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी के निर्देश आते हैं लेकिन पुलिस उनका कड़ाई से पालन नहीं करती है। अधिक सख्ती बरतने पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर खानापूर्ति कर ली जाती है। यहां तक कि कई बार डीएम या एडीएम ऑफिस में फाइल पेंडिंग के बहाने बना दिए जाते हैं। पुलिस की इस ढिलाई का बदमाश भी फायदा उठाते हैं। वहीं हिस्ट्रीशीटर्स की बात करें तो पिछले कई वर्षों से बदमाशों की हिस्ट्रीशीट ही नहीं ओपन की गई थीं।

जिला बदर से कम कार्रवाई बेकार

जब भी किसी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाती है, तो बस कार्रवाई यहीं तक सीमित रह जाती है। लेकिन अब जिन लोगों के खिलाफ पहले गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई है और अब नए गुंडा एक्ट किए जा रहे हैं उन सभी को जिला बदर करने की भी कार्रवाई की जाए ताकि बदमाश की कमर पूरी तरह से टूट सके।

संपत्ति जब्त से बदमाश की टूटेगी कमर

पुलिस कई मामलों में शामिल बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करती है। इसके तहत डीएम की अनुमति मिलने के बाद थाना में एफआईआर दर्ज कर ली जाती है, लेकिन उसके बाद बदमाश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। अब जिन बदमाशों की गैंगस्टर ओपन की जाएगी उसकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। डीआईजी ने झाँसी से एक अरब 83 लाख 54 हजार 431 रुपयों की जब्ती का उदाहरण भी दिया।

नए बदमाशों की ओपन हो रही हिस्ट्रीशीट

अब सभी थानों को उनके यहां बार-बार क्राइम में शामिल लोगों की हिस्ट्रीशीट खोलने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं। कई थानों में फाइलें भी तैयार कर ली हैं। इन सभी हिस्ट्रीशीटर्स की लगातार निगरानी भी की जाएगी ताकि वह दोबारा क्राइम करने से डरें।

रेंज में बदमाश का रिकार्ड

झाँसी में चार पर रासुका, जालौन में एक पर रासुका की गई है। इस प्रकार झाँसी परिक्षेत्र में पांच पर रासुका की गई। झाँसी में 253, जालौन में 35 व ललितपुर में 8 गिरोहबंद अधिनियम को गिरफ्तार किया गया। झाँसी में 398, जालौन में 206 व ललितपुर में 229 गुंडा एक्ट, झाँसी में 106, जालौन में 46, ललितपुर में 59 जिला बदर किया गया। झाँसी परिक्षेत्र में 833 पर गुंडा एक्ट किए गए, जबकि 211 जिला बदर में से 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया। झाँसी में 6014, जालौन में 5622 व ललितपुर में 3938 वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। परिक्षेत्र में 15708 वांछित अपराधियों में से 15574 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पुरस्कार घोषित अपराधियों में झाँसी में 31 से 16, जालौन में 9 से 6 व ललितपुर में 21 से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार झाँसी परिक्षेत्र में 61 में से 34 पुरस्कार अपराधी गिरफ्तार किए गए।

अपराधियों का चिह्नीकरण शुरू

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना शुरु हो गई है। इसमें भी उन्हें खासतौर से चिन्हित किया जा रहा है जो अपराध के अभ्यस्त हैं यानी कि जमानत पर जेल से बाहर आते हैं तो फिर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि फिलहाल डीआईजी ने परिक्षेत्र के सभी थानेदारों को बीते ढाई साल की आपराधिक घटनाओं से संबंधित अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए कहा गया है। कार्रवाई का पहला चरण पूरा हो जाए तो फिर बीते पांच साल की आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि चुनाव के दौरान आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सलाखों के पीछे रहे। सूत्रों का कहना है कि झाँसी में जमीन खरी-बिक्री के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले कई गिरोह सक्रिय है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अपराधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

गुंडा, गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई की जा रही है। गुंडा वालों को जिला बदर और गैंगस्टर की संपत्ति जब्त भी करायी जा रही है।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story