TRENDING TAGS :
Jhansi News: 10 जनपदों में चलाया कोविड विजेता-टेलीकॉलिंग प्रोग्राम, विजेताओं का सम्मान
Jhansi News: स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयश्री शुक्ला ने बताया कि यह प्रोग्राम प्रदेश के 10 जनपदों में चलाया गया, जिसमें झांसी भी सम्मिलित था। झांसी से कुल 7 कोविड विजताओं ने इस प्रोग्राम में प्रतिभाग किया, जिनके द्वारा 317 कोविड मरीजों से बात की गई।
Jhansi News : झांसी से कुल 7 कोविड विजताओं को किया सम्मानित
Jhansi News: स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ (Department of Health and UNICEF) के द्वारा शुरू किए गए 'कोविड विजेता-टेलीकॉलिंग' प्रोग्राम में सहयोग देने वाले कोविड विजताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार (Chief Medical Officer Dr. Anil Kumar) ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर में कोविड का प्रसार इस तरह था कि हर किसी ने अपनों को खोया, ऐसे में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का मानसिक तनाव और भय को कम करने के लिए कोविड से जंग जीत चुके कोविड विजेता आगे आए। कोविड विजेता- टेलीकॉलिंग प्रोग्राम के जरिये कोविड विजेताओं ने कॉल के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की जिज्ञासाओं को सुना साथ ही उनके शंकाओं को दूर किया।
झांसी से कुल 7 कोविड विजताओं ने प्रोग्राम में किया प्रतिभाग
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयश्री शुक्ला (Health Education Officer Dr. Vijayshree Shukla) ने बताया कि यह प्रोग्राम प्रदेश के 10 जनपदों में चलाया गया, जिसमें झांसी भी सम्मिलित था। झांसी से कुल 7 कोविड विजताओं ने इस प्रोग्राम में प्रतिभाग किया, जिनके द्वारा 317 कोविड मरीजों से बात की गई। इसमें उन्होंने होम आइसोलेशन में क्या करना चाहिए इस संबंध में साथ ही योग से संबन्धित वीडियो साझा किए। साथ ही सामाजिक भेदभाव, मानसिक तनाव से बाहर निकलने में भी मदद की। कोविड विजताओं के इसी प्रयास को सम्मानित किया गया, साथ ही भविष्य में इस तरह से आगे बढ़कर साथ देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कोविड के पहले चरण में डॉ. नीति शास्त्री ने यूनिसेफ के द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए बनाई गयी शॉर्ट फिल्मों में लेखन और उनके प्रतिपादन में भी सहयोग दिया है। डॉ॰ शास्त्री, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ एन के जैन और सोनम राठौर के द्वारा कोविड से ग्रसित होने के समय पर अपने अनुभवों को साझा करते हुये एक विडियो क्लिप भी बनाई थी जिसे राज्य स्तर से सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया।
इन कोविड विजेताओं ने किया प्रतिभाग
सबसे अधिक 64 लोगों से कोविड विजेता रविन्द्र ने बात की, वहीं 56 लोगों से सोनम राठौर, 55 लोगों से डॉ॰ नीति शास्त्री, 53 से डॉ॰ प्रतीक गुबरेले, 35 से डॉ॰ रिचा व्यास, 32 से अंजलि श्रीवास्तव, 22 से डॉ॰ सतीश चन्द्र ने बात की।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।