×

Jhansi News: पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान, 24 घंटे में 58 आरोपी गिरफ्तार

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 24 घण्टे में 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Deepak Kumar
Published on: 29 Jan 2022 10:12 PM IST
Jhansi Crime News In hindi
X

पुलिस के साथ पकड़े गए आरोपी। 

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार (Deputy Inspector General of Police Jogendra Kumar) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना (Senior Superintendent of Police Shivhari Meena) के निर्देशन में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के अंतर्गत अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 24 घण्टे में 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शराब, नगदी बरामद की गयी है। इसके अलावा 72 लोगों के खिलाफ 110 के तहत कार्रवाई की गई।

शराब तस्कर पकड़े

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी (SP City Vivek Tripathi) ने बताया कि आबकारी, पुलिस और स्वॉट टीम की चेकिंग के दौरान शराब तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टाकौरी निवासी जगजीवन राय घायल हो गया, जबकि मौके से प्रहलाद यादव निवासी ग्राम विरगुवां थाना बड़ागांव को गिरफ्तार किया। इनके पास से 700 क्वार्टर अवैध देशी शराब, 30 लीटर अपमिश्रित शराब, 4 किग्रा. यूरिया, 3202 बारकोड, 1040 क्वार्टर की ढक्कन व अन्य अवैध शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं ।


पत्थरबाजी की घटना में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) के कुरैश नगर कसाई मंडी में मीट की दुकानों की चेकिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना में शामिल नफीस, इशरार कुरैशी निवासी बाहर ओरछा गेट थाना कोतवाली झांसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

सघन चेकिंग के दौरान 5 लाख 14 हजार 200 सौ रुपये बरामद

मऊरानीपुर/FST- SST की संयुक्त टीम द्वारा रानीपुर- कटेरा रोड बम्हौरी सुहागी चौराहे पर चेकिंग के दौरान बम्हौरी सुहागी गांव की ओर से आ रही बाइक के चालक सुरेंद्र सिंह निवासी पठगुवां थाना कटेरा को चेक किया गया तो चालक सुरेंद्र कुमार के पास से 1 लाख 95 हजार रुपए निकले। वहीं, रक्सा/ FST- SST की संयुक्त टीम द्वारा सिजवाहा बाइपास तिराहा पर चेकिंग के दौरान ललितपुर हाइवे की तरफ से आ रही बुलैरो के चालक संजीव कुर्मी निवासी ग्राम दिग्सर थाना दमोह देहात एमपी से 3 लाख 19 हजार 200 रुपए नगद बरामद हुए हैं ।


विभिन्न मामलों में कई अभियुक्त गिरफ्तार

वहीं चार अभियुक्त के कब्जे से 2 अदद देशी तमंचे 4 अदद जिन्दा कारतूस,22 अभियुक्तों के कब्जे से कुल 970 लीटर अवैध कच्ची शराब व 55 अवैध देशी क्वार्टर बरामद हुए है। मौके पर लगभग 10500 लीटर लहन नष्ट किया गया। 72 लोगों के विरुद्ध 110 जी के तहत कार्यवाही की गई। 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 1892 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है । उधर,आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन (Violation of model code of conduct) करने वाले 115 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्रवाई करते हुए 171500/- रुपये सम्मन शुल्क राजकीय कोष में जमा कराया गया। मास्क धारण न करने वाले 26 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2600/- रु0 शुल्क वसूला गया।


राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार

Jhansi News: लहचूरा थाना क्षेत्र (Lachura police station area) के अंतर्गत आने वाले गांव धवाकर से सूचना मिली की गांव में हमारे राष्ट्रीय पक्षी मोर की किसी कारणवश एक विद्यालय के पास मृत्यु हो गई, उसका मृत शरीर जमीन पर उसी स्थिति में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरनाथ तुरंत मौके पर ही मय हमराह फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे तथा राष्ट्रीय पक्षी मोर के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई व पुलिस प्रोटोकॉल के अनुसार मोर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर वहीं पास में ही गांव के बाहर राजकीय ससम्मान के साथ दफनाया गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story