×

Jhansi News: झांसी नाम बहाली का सांसद ने किया वादा, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के नाम में झांसी जोड़ा जाएगा, व्यापारियों ने दिया था ज्ञापन

Jhansi News: ज्ञापन में मांग की गई कि झांसी के सम्मान में वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम के साथ-साथ झांसी भी जोड़ा जाए ।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Monika
Published on: 1 Jan 2022 6:17 PM IST
memorandum submitted Jhansi Lalitpur MP Anurag Sharma
X

झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा (photo : social media ) 

Jhansi News: "मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी" झांसी रानी के यह शब्द आज भी संपूर्ण विश्व में गुंजायमान है। इसी परिपेक्ष में झांसी रानी को सम्मान देने के लिए सरकार द्वारा झांसी स्टेशन (Jhansi station) का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई (veerangana laxmibai) कर दिया गया है पर झाँसी वालों का यह मानना है कि इस नाम के आगे झांसी भी अवश्य करना चाहिए।

इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी (Sanjay Patwari) एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव राय (Rajiv Rai) के नेतृत्व में एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री के नाम आज सांसद आवास पर झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा को सौंपा गया एवं उनसे मांग की गई कि झांसी के सम्मान में वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम के साथ-साथ झाँसी भी जोड़ा जाए तभी झाँसी वाले अपने आप को सम्मानित एवं गौरवान्वित महसूस करेंगे।

इस संबंध में सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि निश्चित ही झाँसी का सम्मान में झांसी का नाम भी अवश्य जुड़ना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि वह रेल मंत्री से बात कर 'झांसी' नाम जुड़वाने का पूरा प्रयास करेंगे एवं कहा कि झांसी और बुंदेलखंड के विकास के लिए अनवरत रूप से कार्य कर रहे हैं। ज्ञापन में प्रमुख रूप से थोक व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक सिंघल, सरदार कृष्णपाल सिंह, संजय गुप्ता, कुलदीप सिंघल, सुधीर गुप्ता, संजय भाटिया, ओमप्रकाश मर, राजेश हेमनानी, महेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र पहाड़िया, तारिक खान आदि उपस्थित रहे।

'झांसी' नाम ना जोड़े जाने पर लोग नाराज

बता दें, प्रदेश में बीते बुधवार को झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रखा गया था। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए प्रमुख सचिव ने स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना जारी की । लेकिन इस नए नाम में 'झांसी' नाम ना जोड़े जाने पर यहां के लोग काफी नाराज हुए।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story