TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi: झांसी पुलिस की मानवीय पहल, वृद्ध को बांटे कम्बल, कहीं कराया भोजन

Jhansi: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कोतवाली, बरुआसागर, मोंठ, रक्सा, टहरौली, शाहजहाँपुर, बड़ागाँव, मऊरानीपुर आदि द्वारा क्षेत्र भ्रमण, थानों पर आये आगन्तुकों, फरियादियों, जरूरतमंदो व राहगीरों आदि को सहयोग कर लौटाई चेहरों पर मुस्कान व अपनेपन का एहसास कराया गया।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Deepak Kumar
Published on: 20 Dec 2021 4:16 PM GMT
Jhansi News In hindi
X

जरुरतमंद को खाना खिलाते हुए झांसी पुलिस का कर्मी। 

Jhansi: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना (Senior Superintendent of Police Shivhari Meena) के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कोतवाली, बरुआसागर, मोंठ, रक्सा, टहरौली, शाहजहाँपुर, बड़ागाँव, मऊरानीपुर आदि द्वारा क्षेत्र भ्रमण, थानों पर आये आगन्तुकों, फरियादियों, जरूरतमंदो व राहगीरों आदि को सहयोग कर लौटाई चेहरों पर मुस्कान व अपनेपन का एहसास कराया गया।

वृद्ध महिला की समस्याओं का किया निदान

थाना बरुआसागर (police station baruasagar) में एक वृद्ध महिला अपनी शिकायत लेकर आई जो अपने पैरों से विकलांग थी जो चलने में असमर्थ थी जिसको आरक्षी अरविंद नायक व होमगार्ड रंजन द्वारा सहारा देकर सीढ़ियां चढ़ा कर कार्यालय तक लाया गया व कार्यालय में उसकी समस्याओं को सुनकर समाधान कराया गया तथा सकुशल उसे उसके घर तक पहुंचाया गया।


वृद्ध महिलाओं को बांटे फल

कोतवाली झांसी (Kotwali Jhansi) के ओरछा गेट चौकी की चीता मोबाइल में तैनात आरक्षियों द्वारा क्षेत्र गस्त के दौरान वृद्ध महिलाओं को फल वितरत कर कुशलक्षेम पूंछा गया। थाना मोंठ की चीता मोबाइल पर तैनात हेका0 284 ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा एक असहाय व गरीब व्यक्ति उसका हाल चाल पूछकर भोजन कराया गया।

वृद्ध को डॉक्टर तक पहुंचाया

महिला कांस्टेबल 1777 ट्विंकल सुप्रिया यदुवंशी कस्बा टहरौली में मिशन शक्ति फेश 3 (Mission Shakti Phase 3) के तहत बस स्टैंड कस्बा टहरौली (Bus Stand Kasba Tehrauli) में मामूर थी की। तभी एक वृद्ध पुरुष निवासी रौरा थाना टहरौली (Police Station Tehrauli) झांसी रास्ते में जाते हुये दिखे तो उनसे हाल चाल पूछा गया तो बताए की दवा लेने जा रहे है कुछ खाने को पूछा गया तो बोले अभी कुछ नहीं खाए है। तब उन्हें खाने को देकर सकुशल डॉक्टर के पास पहुंचाया गया।


वृद्ध को बांटे कंबल, बच्चों को दिए गए बिस्किट

थाना रक्सा ग्राम बाजना निवासी एक वृद्ध महिला अपनी शिकायत लेकर आयी थी जो ठंड से कांप रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना रक्सा राम प्रकाश (Police Station Raksa inCharge Inspector Ram Prakash) द्वारा तत्काल कंबल मंगाकर महिला प्रदान किया गया एवं उसकी समस्या सुनकर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देकर थाना से सकुशल रूखसत किया गया । थाना शाहजहांपुर (police station shahjahanpur) जनपद झांसी के चीता मोबाइल पर तैनात का0 491 अखिलेश पटेल व का0 1143 बृजेश कुमार यादव द्वारा गरीब बच्चों को बिस्किट नमकीन वितरित किए गए|

भूखी महिला को खिलाया खाना

ग्राम परसर थाना बड़ागांव निवासी एक महिला थाना बडागांव पर आई और रोने लगी जिन्हें सम्मान बैठाया गया तो वह उनकी समस्या गम्भीरतापूर्वक सुना गया तथा भूखे होने पर पहले उन्हें खाना खिलाया गया इसके उपरान्त थानाध्यक्ष थाना बड़ागांव (Police Station Baragaon) द्वारा पीड़िता को अपनी गाड़ी में बैठा कर स्वयं मौके गये व समस्या का समाधान कराया गया । प्रभारी निरीक्षक मऊरानीपुर (In-charge Inspector Mauranipur) द्वारा पैदल गस्त भ्रमण के दौरान एक वृद्ध बुजुर्ग महिला जो ठंड से ठिठुरते हुई मिली जिसे नया कंबल ओढ़ाकर दिया गया एवं खाना खिलाकर गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story