×

Jhansi News: इनको लगेगी कोविड की एहतियाती डोज, शहर में इन स्थानों पर लगेंगे कैंप

Jhansi News: जनपद झांसी में डॉक्टर के लिखित परामर्श पर 10 जनवरी से एहतियाती डोज दी जाएगी। इसके साथ ही हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स (frontline workers) एवं इलेक्शन ड्यूटी वर्कर (election duty worker) को एहतियाती डोज लगेगी।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Shashi kant gautam
Published on: 9 Jan 2022 2:03 PM GMT
Jhansi News: इनको लगेगी कोविड की एहतियाती डोज, शहर में इन स्थानों पर लगेंगे कैंप
X

Jhansi News: किसी भी बीमारी से ग्रसित (कॉ-मोर्बिड) बुजुर्ग जिन्होंने कोविड- वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। इनको डॉक्टर के लिखित परामर्श पर 10 जनवरी से एहतियाती डोज दी जाएगी। इसके साथ ही हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स (frontline workers) एवं इलेक्शन ड्यूटी वर्कर (election duty worker) को लगेगी एहतियाती डोज (precautionary dose)। टीका लगवाने के लिए कोविड वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट एवं कोविड वेक्सिनेशन के समय में दिया गया आईडी कार्ड साथ लाने होंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार (Chief Medical Officer Dr. Anil Kumar) ने बताया कि कॉ-मोर्बिड ऐसे बुजुर्ग जिन्होने कोविड- वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। ऐसे बुजुर्गों को 10 जनवरी से एहतियाती डोज दी जाएगी। उन्होंने ओमिक्रान (Omicron) की बढ़ती दस्तक के बीच ऐसे बुजुर्गों से अपील की, कि एहतियाती डोज लेकर संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने में सहयोग करें। साथ ही स्कूलों में चल रहे 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण (children's vaccinations) को लेकर अभिभावकों से अपील की हैं कि वेक्सिनेशन कोविड की गंभीरता से बचाव का एक मात्र रास्ता है इसलिए स्कूलों में चल रहे कैंप में आकार बच्चों का टीकाकरण जरुर करवाएं।

बुजुर्गों को एहतियाती डोज लेना जरूरी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर (District Immunization Officer Dr. Ravi Shankar) ने बताया कि कॉ-मोर्बिड बुजुर्ग जिनकी दूसरी डोज लेने के बाद 9 माह पूरे हो चुके हैं ऐसे बुजुर्ग चिकित्सक से लिखित परामर्श ले लें। इस लिखित परामर्श को साथ लेकर टीकाकरण केंद्र पर आएं और एहतियाती डोज लें। उन्होंने बताया कि ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खासकर बुजुर्गों को एहतियाती डोज लेना जरूरी। ऐसे बुजुर्गों को कॉविड वैक्सीन का कोविडशील्ड और कोवैक्सीन टीका लगाया जाएगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड की एहतियाती डोज लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कोविन की ही साईट पर चालू हो गए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न होने की स्तिथि में सम्बंधित हेल्थ केयर सेंटर पर ही उनका रजिस्ट्रेशन तुरंत करा दिया जायेगा जिससे की एहतियाती डोज लेने में व्यक्ति विशेष को देरी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही वह आईडी जो की कोविड वेक्सिनेशन के समय दिया था लेकर आना अनिवार्य है और यदि कोविड वेक्सिनेशन का सर्टिफिकेट है तो वह नहीं तो वेक्सीएनेशन के कार्ड लेकर को लाना भी अनिवार्य है। जिनके पास कोविड वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट नहीं है वह लोग 9013151515 इस नंबर पर कोविड वेक्सिनेशन के समय रजिस्टर कराये हुए नंबर से व्हाट्स एप करके अपना कोविड वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

जनपद में इन स्थानों पर दी जाएगी एहतियाती डोज

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी से एहतियाती डोज इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर दी जाएगी -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, केंट अस्पताल।

इन स्कूलों में चालू हैं वेक्सिनेशन कैंप

इकरा अकादमी इंटर कॉलेज प्रेम नगर नगरा, श्री गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज, मारग्रेट लीस्क मेमोरियल इंग्लिश स्कूल एंड कॉलेज मिशन कंपाउंड, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दीनदयाल नगर शिवपुरी रोड, सेंट जोसफ हाई स्कूल केंट, जवाहर पब्लिक इंटर कॉलेज भैरव खिड़की, एच.एन मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज शिवाजी नगर, शिवा कान्वेंट इंटर कॉलेज मिशन कंपाउंड, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दतिया गेट, मार्डन पब्लिक स्कूल झोकन बाग़, कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लक्ष्मी गेट बहार, सेंट फ्रांसेस कान्वेंटी इंटर कॉलेज झाँसी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story