TRENDING TAGS :
Jhansi News: अवैध चैन पुलिंग करने वाले आरपीएफ की रडार पर, पढ़ें झांसी की और ख़बरें सिर्फ एक क्लिक में
रेल सुरक्षा बल झाँसी मंडल द्वारा अवैध रूप से अलार्म चैन पुलिंग कर रेलगाड़ियों को रोकने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की एक दिवसीय समस्या निवारण हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
Jhansi News: रेल सुरक्षा बल झाँसी मंडल द्वारा अवैध रूप से अलार्म चैन पुलिंग कर रेलगाड़ियों को रोकने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत मंडल के अलार्म चैन पुलिंग मामलों के सभी उन्मुख स्थानों, खंडों आदि को चिन्हित कर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से 19 अगस्त तक 375 लोगों को अवैध रूप से चैन पुलिंग करने पर गिरफ्तार किया गया है तथा अर्थदंड स्वरुप रू. 216780/- का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की संगठन के तत्वधान में आज ब्लॉक बंगरा में सफाई कर्मचारियों की एक दिवसीय समस्या निवारण हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
रेल सुरक्षा बल पोस्ट, झाँसी के अंतर्गत आने वाले इस प्रकार के चयनित क्षेत्रों से माह अप्रैल से अब तक अलार्म चैन पुलिंग के प्रकरण में 96 को गिरफ्तार कर रू. 61855 के राजस्व की वसूली की गयी। इसी प्रकार ग्वालियर पोस्ट द्वारा अवैध रूप से अलार्म चैन पुलिंग पर 69 केसों से रू 98590/-, मुरैना से 31 केसों से 17480/-, ललितपुर से 24 केसों से रू. 5735/- एवं उरई से 23 अवैध चैन पुलिंग करने वालों को गिरफ्तार कर रू 14990/- का राजस्व वसूला गया। इसके आलावा मंडल के महोबा, बाँदा, चित्रकूट धाम कर्वी आदि स्टेशनों के आस–पास से अवैध रूप से अलार्म चैन पुलिंग करने वालों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।
रेलगाड़ियों के अन्दर बिना किसी युक्तसंगत कारण के चैन पुलिंग करना सामाजिक बुराई के साथ–साथ अपराध भी है, इस कारण ट्रेनों की समय पालनता प्रभावित होती है तथा यात्रियों को असुविधा होती है। रेलगाड़ियाँ अपने समय से न पहुंचकर विलंबित हो जाती है जिससे आवश्यक कार्यों से यात्रा कर रहे यात्री प्रभावित होते है।
फिर चलेगी एट-कोंच शटल एक्सप्रेस
एट-कोंच के मध्य जनता की विशेष मांग पर अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन किया जा रहा है। गाडी सं 01863/01864 एट-कोंच अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाडी का संचालन (प्रतिदिन) किया जा रहा है। एट स्टेशन से इसका संचालन 23 अगस्त 21 से अग्रिम सूचना तक किया जायेगा तथा कोंच स्टेशन से इसका संचालन 23 अगस्त 21 से अग्रिम सूचना तक किया जायेगा।
इस गाडी में एसएलआर / एसएलआरडी-01 एवं सामान्य श्रेणी के 03 कोच होंगे। वहीं, गाडी सं 01865/01866 एट-कोंच अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाडी का संचालन (प्रतिदिन) किया जा रहा है। एट स्टेशन से इसका संचालन 23 अगस्त 21 से अग्रिम सूचना तक किया जायेगा तथा कोंच स्टेशन से इसका संचालन 23 अगस्त 21 से अग्रिम सूचना तक किया जायेगा। इस गाडी में एसएलआर / एसएलआरडी-01 एवं सामान्य श्रेणी के 03 कोच होंगे।
सफाई कर्मचारियों की समस्याएं अनेक जल्दी हो सभी समस्याओं का निराकरण
Jhansi News: उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की संगठन के तत्वधान में आज ब्लॉक बंगरा में सफाई कर्मचारियों की एक दिवसीय समस्या निवारण हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बंगरा ब्लॉक के सभी गांव के सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया सभी सफाई कर्मचारियों ने समस्याओं का समाधान करने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा।
झांसी जिले से आए उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी जिसमें जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश ट्विंकल, जिला महामंत्री रामनरेश प्रताप, पूर्व जिला मंत्री मनोहर लाल ,ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, इन सभी पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों की समस्याएं जैसे सफाई कर्मचारी की वेतन वृद्धि,तो किसी कर्मचारी की वेतन रुकी है।
अगर सफाई कर्मचारी गांव में सफाई करने के लिए जाता है तो उसके पास संसाधन नहीं होते हैं ऐसे में उसको सफाई करने के लिए संसाधन उपलब्ध होने चाहिए जिसकी भी मांग उठाई गई उसके बाद जिला मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बंगरा ब्लॉक की कई ग्राम पंचायते ऐसी हैं जहां पर कोई भी सफाई कर्मचारी नियुक्त नहीं है।
ऐसे में ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने में व्यवस्था सही से लागू नहीं हो पा रही है इन सभी बातों को लेकर आज बंगरा ब्लॉक परिसर में पंचायती राज संघ के पदाधिकारियों के समक्ष सभी सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगे रखी और जल्दी ही समस्या का निराकरण करने की मांग उठाई अगर ऐसा नहीं होता है तो बहुत जल्द इन सभी समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी इस मौके पर राकेश अहिरवार ,जानकी प्रसाद, रामकिशोर ,राकेश आर्य समेत कई सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
-बंगरा ब्लॉक के सफाई ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि ब्लॉक की कई ग्राम पंचायत में कोई भी कर्मचारी नही है जल्दी से कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए
-पूर्व जिलामहमत्री सफाई विभाग मनोहरलाल ने बताया कि इस महगाई के दौर में वेतन वृद्धि होनी चाहिए
-वहीं ग्राम पचोरो में नियुक्त सफ़ाई कर्मचारी राकेश अहिरवार का कहना है कि सफाई करने के लिए आधुनिक उपकरण दिए जाएं