×

Jhansi News: नेता जी की जन्मदिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लिया हिस्सा

कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ने कहा कि नेताजी सुभाष का व्याग व बलिदान हर भारतवासी को देशप्रेम की प्रेरणा सदैव देता रहेगा।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Divyanshu Rao
Published on: 22 Jan 2022 11:20 PM IST
Jhansi News
X
निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी

Jhansi News: तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उद्घोष करने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 126 वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आज परम्परानुसार पत्रकार भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. बाबूलाल उदैनिया की स्मृति में चित्रकला व पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. बिहारी लाल वशिष्ठ तथा स्व. पं. रमेश कुमार शर्मा की स्मृमि में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सुभाष बाबू के आकर्षक व नयनाभिराम चित्र उकेरे तो निबंध में अपने ज्ञान कौशल का परिचय दिया। इस दौरान कोविड-19 का पालन मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग कर किया गया।

कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ने कहा कि नेताजी सुभाष का व्याग व बलिदान हर भारतवासी को देशप्रेम की प्रेरणा सदैव देता रहेगा। इस दौरान मनमोहन मनु, नवीन श्रीवास्तव सचिव सनसाइन क्लब, कौशल सारस्वत, शांति बाबू, हैदर अली, मनीष रायकवार, सच्चिदानंद सोनी, रज्जू सहदेले, नंदकिशोर सविता, बनारसी साहू, रवि पंडित, राहुल उपाध्याय, रानू साहू, अनंजय नेपाली आदि ने नेताजी सुभाष को पुष्पांजलि दी।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक चित्रकार किशन सोनी व निबंध के सुदर्शन शिवहरे रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पूजा शर्मा, द्वितीय अरबाज मंसूरी व तृतीय उर्वशी रहे। चित्रकला में सीनियर वर्ग में प्रथम खुशी सोनी, द्वितीय सुमित सोनी, तृतीय योगेश विश्वकर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार में शुभम चैधरी, अमित कुशवाहा व अर्पित श्रीवास्तव रहे।

जूनियर वर्ग में प्रथम अमूल्य, द्वितीय दिव्य अग्र्रवाल, तृतीय वेदांत दुबे व सांत्वना में श्रेयश अग्रवाल व शशांक सोनी रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली व अंत में सभी का आभार व्यक्त समिति के महामंत्री मृत्युजंय नेपाली ने किया। विजेता विद्यार्थियों को 23 जनवरी 2022 को सायंकाल 5 बजे लक्ष्मी व्यायाम शाला में पुरस्कृत किया जायेया। इस अवसर पर अतिथियगणों समाजसेवी पुनीत अग्रवाल, मनमोहन गेड़ा, सुनील नैनवानी, प्रदीप जैन आदित्य, अरविन्द वशिष्ठ, रामप्रकाश अग्रवाल, रवीश त्रिपाठी, सुदर्शन शिवहरे, पत्रकार मुकेश वर्मा, राजेन्द्र सिंह यादव, अखलाक मकरानी आदि ने विचार व्यक्त किए।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story