TRENDING TAGS :
Jhansi News: संगीनों के साए में होगा मतदान, तैनात रहेंगे 15 हजार जवान
Jhansi News: झांसी विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को वोट डाले जाएंगे। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। मतदान के दिन पुलिस, पैरामिलिट्री, पीएसी होमगार्ड आदि मिलाकर 15 हजार जवान मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे।
Jhansi News: झांसी विधानसभा चुनाव (Jhansi Assembly Election 2022) के लिए रविवार को वोट डाले जाएंगे। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। मतदान के दिन किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी को भी लगाया जाएगा। पुलिस, पैरामिलिट्री, पीएसी होमगार्ड आदि मिलाकर 15 हजार जवान मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे।
चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना (Senior Superintendent of Police Shivhari Meena) ने बताया कि जिले में जोन और सेक्टर में बांटा गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं,जो मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करते रहेंगे। पूरे जिले में क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) तैनात रहेंगी, जो अलग अलग जगह पर ड्यूटी करेंगे। 36 पीआरवी की गाड़ियां भी चुनाव में लगाई गई हैं। 52 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।
गैर जिले से पुलिस और होमगार्ड के करीब 7 हजार जवान तैनात
गैर जिले से पुलिस और होमगार्ड के करीब सात हजार जवान चुनाव कराने आए हैं। 2500 की संख्या में स्थानीय पुलिस कर्मी भी चुनाव ड्यूटी करेंगे। संवेदनशील बूथों पर पैरामिलिट्री और पीएसी के सशस्त्र जवान तैनात मतदान केंद्रों के अंदर व छतों पर तैनात रहेंगे। किसी भी गड़बड़ी से निबटने के लिए स्थानीय पुलिस भी भ्रमण करती रहेगी। मतदाताओं से अपील है कि वे मतदान शांतिपूर्ण कराने में सहयोग करे। केंद्रों पर कोई इलेक्ट्रिक डिवाइस मोबाइल या शस्त्र आदि लेकर न जाए। पोलिंग एजेंट को भी निर्देश हैं कि वे भी अपने निर्धारित स्थान पर बैठकर काम करें। बिना वजह इधर-उधर उठकर न जाए।
सोशल मीडिया पर कोई गलत संदेश चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
एक बार मतदान केंद्र से बाहर जाने पर एजेंट को दोबारा अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। फर्जी वोटर रोकने के लिए पोलिंग सेंटरों पर महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। यदि कोई व्यक्ति दूसरे के स्थान पर वोट डालते पकड़ा गया तो उसे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। लोगों से यह भी अपील है कि किसी तरह की गलत अफवाह न फैलाए। व्हाटसएप, टि्वटर आदि इंटरनेट माध्यम से बिना पुष्टि के कोई गलत संदेश चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
झांसी पुलिस ने अर्धसैनिक बलों का किया स्वागत
रविवार को होने जा रहे मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किये गये हैं। उक्त के दृष्टिगत जनपद झाँसी की आवंटित अर्धसैनिक बलों की 52 कंपनियां (करीब 6000 जवान) का झाँसी पुलिस द्वारा सूक्ष्म जलपान एवं माला माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके अतिरिक्त 5000 पुलिसकर्मी तथा 4000 होमगार्ड जवान भी तैनात किये गये हैं। पुलिस द्वारा माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों, आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों तथा क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। आदर्श आचार-संहिता का उल्लंघन करने संबंधी फोटो, वीडियो, भड़काऊ वक्तव्य आदि पर लगातार पुलिस की निगरानी है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।