TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाः बैंकों से वसूल कर किसानों के खातों में गई रकम, बैंकों के खिलाफ आरसी जारी होने का असर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्राविधानानुसार यदि नोडल बैंक/शाखा/फैक्स की गलतियों/ विलोपनों/कमीशन के कारण किसान, फसल बीमा योजना के लाभ से वंचित रहता है।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Ragini Sinha
Published on: 30 Dec 2021 2:30 PM GMT
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाः बैंकों से वसूल कर किसानों के खातों में गई रकम, बैंकों के खिलाफ आरसी जारी होने का असर
X

Jhansi news : वर्ष 2018-19 के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को ललितपुर जिले स्तर से प्रयास करने के बावजूद लम्बे समय से भुगतान नहीं हो पा रहा था। हालांकि, जिले स्तर से काफी लिखा पढ़ी की गई किन्तु उसका कोई असर नहीं हुआ दिया। मण्डलायुक्त की कड़ाई के असर को देखते हुये आरसी जारी करके धनराशि वसूली का लीक से हटकर निर्देश जारी किये गये और उसका परिणाम यह हुआ कि जनपद ललितपुर के वर्ष 2018 के 4235 कृषकों को 1,61,00,000.00 रू धनराशि कृषकों के खातों में भेजी जा सकी। इसी प्रकार वर्ष 2019 के कृषकों को भी लाभान्वित कराने हेतु मण्डलायुक्त, झॉसी द्वारा कड़े निर्देश जारी किये गये हैं।

वसूली बैंको से नहीं की गई है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्राविधानानुसार यदि नोडल बैंक/शाखा/फैक्स की गलतियों/ विलोपनों/कमीशन के कारण किसान, फसल बीमा योजना के लाभ से वंचित रहता है तो संबंधित संस्थायें ही कृषकों की ऐसी हानियों की भरपायी करेगीं। यहाँ यह उल्लखित करना प्रांसगिक होगा कि जिलाधिकारी, ललितपुर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019 के 7,968 कृषकों की क्षतिपूर्ति के सम्बन्ध में जो 24,06,22,158.00 रुपए RC 15 नवंबर को निर्गत की गई थी, अभी तक कोई वसूली बैंको से नहीं की गई है। मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय द्वारा गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये जिलाधिकारी, ललितपुर को निर्देशित किया गया कि उक्त धनराशि मु0 24,06,22,158.00 रू0 की वसूली हेतु सभी 16 बैंको के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करायें ताकि 7,968 कृषक जिनके हित प्रभावित हुये हैं उन्हें लाभान्वित कराया जा सके।

झाँसी की 10 बैंकों के खिलाफ RC जारी

मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय के निर्देशानुसार दिनांक 15 नवंबर को उक्त बैंको से वसूली हेतु नोटिस जारी के बाद भी अभी तक वसूली न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये यह निर्देश दिये गये हैं कि 7,968 किसानों की देनदारी मु0 24,06,22,158.00 रुपए की वसूली सभी 16 बैंको से एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करायें तथा वसूली की गई बीमा क्षतिपूर्ति की धनराशि सम्बन्धित किसानों से खातों में भिजवाते हुये दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। इसी प्रकार जनपद झाँसी की 10 बैंकों के विरूद्ध दिनांक 23-10-2021 को आर0सी0 जारी करते हुये 16,261 किसानों की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की मु0 24,50,60,227.00 रू0 की वसूली न कराये जाने पर जिलाधिकारी,झाँसी को कड़े निर्देश दिये गये।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वसूली सुनिश्चित

मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय के सत्त प्रयास से संभवतः यह पहला प्रकरण होगा जब बैंको के विरूद्ध आर0सी0 जारी करके वर्ष 2018 के 4,235 कृषकों को लाभान्वित कराते हुये उनके खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 1,61,00,000.00 की वसूली सुनिश्चित हुई है। जिलाधिकारी, ललितपुर एवं झाँसी को निर्देशित किया गया कि अवशेष धनराशि की भी बैंकों से वसूली कराकर अपने-अपने जनपद से सम्बन्धित वसूली प्रमाण-पत्रों (आर0सी0) की धनराशि नियमानुसार वसूल कराकर एक सप्ताह के भीतर अवगत करायें तथा उत्तरदायी अधिकारियों/कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित करायी जाये।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story