×

Jhansi News: आन्ध्र प्रदेश संपर्क क्रान्ति का ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

Jhansi News: आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति को हरी झंडी दिखाने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यह तो अभी शुरुआत है।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Shweta
Published on: 24 Sep 2021 4:50 PM GMT
ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया
X

ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया

Jhansi News: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर स्टेशन से गाड़ी संख्या 02782 निज़ामुद्दीन-तिरुपति आंध्र प्रदेश संपर्क क्रान्ति को हरी झंडी दिखाकर तिरुपति की ओर रवाना कर ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सिंधिया द्वारा इस अवसर पर गाड़ी के ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा होने पर क्षेत्र वासियों को बधाई दी तथा रेल प्रशासन का धन्यवाद दिया। उन्होने आशा व्यक्त की कि ग्वालियर से तिरुपति-निजामुद्दीन के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियो को इस नये ठहराव से अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी।

आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति को हरी झंडी दिखाने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यह तो शुरुआत है। उन्होंने बताया रेल के विकास कार्यों में ग्वालियर भी शामिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन भी जल्द ही एक नए स्वरूप में दिखेगा। नई और एतिहासिक बिल्डिंग के लिए जल्द टेंडर होने वाले हैं। भविष्य का ग्वालियर स्टेशन हेरिटेज एवं आधुनिकता का समन्वय होगा। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में गाड़ी संख्या 02781 तिरुपति–निजामुद्दीन (आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति स्पेशल) एक्सप्रेस का ठहराव समय 13:32-1334 बजे होगा तथा वापसी मे गाडी सं 02782 निज़ामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस गाड़ी समय 09:56-09:58 बजे ग्वालियर स्टेशन पर रुकेगी |

मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर कहा कि झांसी मंडल रेल सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन के लिए सतत प्रयत्नशील हैं। जहां एक ओर रेल परिचालन को गतिशील और अधिक से अधिक संरक्षित बनाया जा रहा है , वहीं रेल के उपभोक्ताओं को हर क्षेत्र में अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त मंडल की समय-पालनता में भी निरंतर सुधार होता आ रहा है। आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्र की जनता को तिरुपति-निजामुद्दीन की यात्रा करना अत्यंत सुगम हो जायेगा। अब ग्वालियर क्षेत्र की जनता को तिरूपति जाने के लिए एक सीधी ट्रेन उपलब्ध हो गई है।

इस अवसर पर रेलवे के प्रभारी मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जल संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौजूद रही हैं। मण्डल से आये हुए अधिकारियों में अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंन्धक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर अमित गोयल, मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्र सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

झांसी मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा–2021 का आयोजन

झांसी मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज "स्वच्छ नीर दिवस" के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में आज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित एवं वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में "स्वच्छ नीर दिवस" आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम के अंतर्गत झाँसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, उरई, महोबा, बाँदा सहित अन्य स्टेशनों पर पेय जल के नमूने लिए गये तथा वाटरबूथ, वाटर कूलर, ओवर हैड टैंक आदि पर साफ़ सफाई तथा बूथ के निकट भी साफ़-सफाई बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये। पेय जल में क्लोरीन की मात्रा की जांच हेतु भी नमूने लिए गए।

Shweta

Shweta

Next Story