×

स्टेशन पर हड़कंप: खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस में बम की खबर मिलने से मची अफरा-तफरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ट्रेन में कर रही थी सफर

आज शुक्रवार को खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन में बम मिलने की खबर से अफरा-तफरी मच गई।

B.K Kushwaha
Report B.K KushwahaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 24 Dec 2021 5:16 PM IST
Khajuraho-Kurukshetra Express
X

खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (फोटो- सोशल मीडिया) 

Jhansi : खजुराहो से कुरुक्षेत्र की ओर जा रही खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन (Khajuraho-Kurukshetra Express train) में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब उसमें बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही ललितपुर और झाँसी स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया और चैकिंग की गई। हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

ट्रेन क्रमांक 11841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस झाँसी की ओर आ रही थी। जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती सफर कर रही थी। ट्रेन जब ललितपुर रेलवे स्टेशन के पास चल रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में बम है। यह सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया।

रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप

आनन-फानन में जिला प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी व डॉग स्क्वॉट झाँसी व ललितपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। जहां संयुक्त रुप से चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान हालांकि उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

इसके बाद रेलवे व पुलिस प्रशासन ने राहत की सास ली है। बताया गया है कि यह सूचना किस नंबर पर दी गई थी। इसकी जांच शुरु हो गई हैं। इस नंबर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह कॉल कहां से की गई थी।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु लगाया कैंप

झाँसी। आकांक्षा समिति उ0प्र0 की अध्यक्षा डॉ0 अर्चना तिवारी ने आकांक्षा समिति द्वारा बटलर पैलेस स्थित आकांक्षा विद्या केन्द्र पर कामगारों के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु द्वितीय कैम्प का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति उ0प्र0 द्वारा असंगठित कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु पंजीकरण कैम्प के आयोजन किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस तैयार करने के उद्देश्य से उनका ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। पंजीकरण के पश्चात उसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत 02 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में असंगठित कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभों के वितरण में इस डाटाबेस का उपयोग किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त किसी भी राष्ट्रीय संकट या कोविड-19 जैसी महामारी की स्थिति के दौरान पात्र कामगारों को सहायता प्रदान करने के लिए भी इस डाटाबेस का उपयोग किया जा सकता है। पंजीकरण कैम्प में आकांक्षा विद्या केन्द्र में करीब 120 कामगारों का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर आकांक्षा समिति की सदस्यगण तथा आकांक्षा विद्या केन्द्र पर बड़ी संख्या में असंगठित कामगार पंजीयन हेतु उपस्थित थे।

झांसी की अन्य बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए हमारे साथ इसी खबर में बने रहे...

18 साल बाद साधन सहकारी समिति लिमिटेड हंसारी पुन: सक्रिय

झाँसी। साधन सहकारी समिति लि0 हंसारी 18 वर्ष बंद रहने के बाद पुनः सक्रिय कर दी गयी है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि 18 वर्ष पूर्व समिति में हुये वित्तीय गबन के कारण हंसारी समिति की ऋण सीमा चोक हो गयी थी, जिसके चलते समिति बंद हो गयी थी।

समिति के बंद होने से समिति से सम्बद्ध गॉव 1-हंसारी प्रथम, 2-हंसारी द्वितीय, 3-अठोदना, 4-पठारी, 5-रुद विलोरा, 6- विलोरा ,7-मठ रमपुरा, 8-लहरगिर्द , 9-दुगार्पुर के किसानो को खाद बीज की उपलब्धता के साथ-साथ अपनी कृषि उपज को विक्रय करने एवं कृषि आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये नगदी ऋण प्राप्त करने में काफी समस्यायें आ रही थी, जिसकी बजह से कास्तकारो की सुबिधा को देखते हुये समिति की अनुपूरक ऋण सीमा स्वीकृत कराकर एवं नये सिरे से उवर्रक लाइसेंस जारी कराते हुये समिति में शुक्रवार 24 दिसम्बर 2021 को 22.05 मै0टन यूरिया की पहली खेप पहुंचा दी गयी है।

समिति का समिति भवन जर्जर है, जिसकी बजह से किराये के भवन से अभी काम हो रहा है। नये समिति भवन के निमार्ण हेतु एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के अन्तगर्त 16.00 लाख रुपयें स्वीकृत किये गये है, जिसमें 5.00 लाख रुपयें की पहली किस्त शुक्रवार को ही जारी कर दी गयी है। 2 से 3 महीने के अन्दर नये समिति भवन का निर्माण हो जायेगा एवं समिति अपने स्वयं के गोदाम से अपना कार्य संचालित करेगी।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अनूप कुमार द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि वतर्मान रबी अभियान में हंसारी एवं तालौड़ समिति सक्रिय किये जाने के बाद जिले में निबन्धित सभी 58 समितिया सक्रिय हो गयी है, समितियों से वतर्मान वित्तीय वर्ष में 130 करोड़ का ऋण वितरण,19000 मै0टन डी0ए0पी0 वितरण ,17000 मै0टन यूरिया वितरण एवं 60000 मै0टन गेहू खरीद की गयी है।

उवर्रक वितरण एवं गेहूं खरीद जैसी शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कायर्क्रमों का सफल क्रियान्वयन पूरी तरह से सहकारी समितियों पर आश्रित है, इसके अतिरिक्त समितियों से लगभग 14000 सदस्य 130 करोड़ का अल्पकालीन फसली ऋण भी प्राप्त करेगे, अतः जिले में निबन्धित सभी समितियों के सक्रिय होने से सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहायता प्राप्त होगी।

समिति से उवर्रक वितरण के शुभारम्भ पर लखनलाल पटेल ग्राम हंसारी, मोहन सिंह ग्राम हंसारी, बृजमोहन ग्राम हंसारी, कप्तान सिंह सरवा एवं वीर सिंह ग्राम हंसारी इत्यादि कृषक उपस्थित रहे एवं समिति के पुनः चालू होने पर सभी किसानो ने प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आशुतोष शर्मा, अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता शिव नारायण खरे, समिति अध्यक्ष श्रीमती रामवती राय , संचालक नरेन्द्र राय एवं समिति सचिव अश्वनी कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story