UP Election 2022: 'कुंवारों' पर CM योगी का मरहम, कहा- 'बुंदेलखंड के नौजवानों को अब नहीं होगी शादी में दिक्कत,..कर दी है व्यवस्था'

झांसी की रैली में यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा, 'पिछली सरकारों के दौरान बुंदेलखंड में पानी की ऐसी समस्या रही कि कई युवक शादी के बिना रह जाते थे। क्योंकि, कोई पिता अपनी बेटी की शादी बुंदेलखंड में नहीं करना चाहता था।

aman
Written By aman
Published on: 17 Feb 2022 8:18 AM GMT (Updated on: 17 Feb 2022 8:27 AM GMT)
सीएम योगी का सपा पर हमला, बोले राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले अब कह रहे हैं राम तो हमारे भी हैं
X

सीएम योगी (फोटो- न्यूजट्रैक) 

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज अपने तूफानी चुनावी कार्यक्रम के एक पड़ाव के तहत आज गुरुवार को झांसी में थे। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशियों के लिए चुनावी रैली की और जनता से पार्टी के पक्ष में वोट मांगा। अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड में दशकों से रही पानी की समस्या और उसके कारण युवकों की नहीं हो रही शादी का मदद उठाया। या यूं कहें तो मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड के युवाओं की दुखती रग पर हाथ रखा। लेकिन, कष्ट के निवारण की बात की।

झांसी की रैली में यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा, 'पिछली सरकारों के दौरान बुंदेलखंड में पानी की ऐसी समस्या रही कि कई युवक शादी के बिना रह जाते थे। क्योंकि, कोई पिता अपनी बेटी की शादी बुंदेलखंड में नहीं करना चाहता था। लेकिन, अब यहां किसी नौजवान को कुंवारा नहीं रहना पड़ेगा। हमारी सरकार ने 'हर घर नल' योजना के तहत पानी की समस्या का हल कर दिया है।' सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी में जनसभा को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड में अपनी सरकार के काम गिनाए और सपा पर जोरदार हमले किए।

आरओ का पानी फेल हो जाएगा

सीएम ने आगे कहा, 'आज ये वही बुंदेलखंड है। हर घर में नल से जल की योजना साकार हो रही है। और, जल भी ऐसा है कि इसके सामने आरओ का पानी फेल हो जाएगा। हम शुद्ध जल देने जा रहे हैं। कहीं पाइप बिछ रही है तो कहीं टैंक बन रहा है। अब आपको जल के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बस कुछ दिन और सही।' उन्होंने कहा, 'पानी की किल्लत के कारण हमारी माता-बहनों को दूर जाना पड़ता था। बहुत से नौजवान बिना शादी के ही रह जाते थे। लेकिन, अब किसी को कुंवारा नहीं रहना पड़ेगा। हमने व्यवस्था कर दी है। अब पानी के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आपके घर तक जल आएगा।'

नाम समाजवादी, काम तमंचावादी

इसके बाद एक बार फिर योगी आदित्यनाथ झांसी रैली में समाजवादी पार्टी और उनके सरकार की कार्यशैली को लेकर हमलावर दिखे। यहां कहा, 'आज कोई राह चलते किसी राहगीर, व्यापारी या किसी की बेटी पर तमंचा तानने का दुस्साहस कर पाएगा? लेकिन, ये दुसाहस 2017 के पहले होता था। क्योंकि उनका नाम समाजवादी, काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी था। उनसे आप कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं। उनके समय में माफिया राज था। लेकिन आज माफिया प्रदेश छोड़कर फरार हैं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story