TRENDING TAGS :
Lalitpur News: सहकारी समिति के सचिव ने किसान के साथ मारपीट की
मामला जिला ललितपुर के ब्लॉक जखौरा के ग्राम सिरसी का है यहां सिरसी साधन सहकारी समिति में खाद लेने लाइन में खड़े किसान को सहकारी समिति के सचिव द्वारा धक्के मारकर हटाया गया और गालियां दी गई।
सरकारी समिति की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)
Lalitpur News: खाद की किल्लत के चलते खाद बिक्री की दुकानों और सहकारी समितियों पर परेशान किसानों की भीड़ जमा हो रही है। एक परेशान किसान को सहकारी समिति के सचिव द्वारा धक्के मारकर गालियां दी गई। बाद में यह मामला तूल पकड़ गया।
मामला जिला ललितपुर के ब्लॉक जखौरा के ग्राम सिरसी का है यहां सिरसी साधन सहकारी समिति में खाद लेने लाइन में खड़े किसान को सहकारी समिति के सचिव द्वारा धक्के मारकर हटाया गया और गालियां दी गई। इस घटना के बाद नाराज किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की । घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर किसानों को शांत किया और जाम खुलवाया। इस घटना से प्रशासन के उस दावे की पोल खुल गई है जिसमें खाद की किल्लत दूर होने की बात कही गई थी।